बाल संरक्षण सप्ताह के अवसर पर कार्यशाला आयोजित

 

कार्यालय, जेटी न्यूज

समस्तीपुर। बाल संरक्षण सप्ताह के अवसर पर धरमपुर उच्च विद्यालय, मूसापुर में वर्ग 10 के छात्र – छात्राओं के साथ एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। एक्शन एड के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन प्रखंड समन्वयक सुषमा सिंह, ने किया। बैठक में विषय प्रवेश कराते हुए एक्शन एड के जिला समन्वयक अरविन्द कुमार ने बच्चों के अधिकारों की चर्चा करते हुए बच्चों के अधिकारों बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा तथा पोषण संबंधी योजनाओं पर विस्तृत रुप से प्रकाश डाला। इस दौरान उन्होंने पॉक्सो, पीसीपीएनडीटी आदि कानूनों के बारे में जानकारी दी। उन्होने अपने संबोधन में नेशनल स्कॉलरशीप के तहत प्री मैट्रीक तथा पोस्ट मैट्रीक स्कॉलरशीप एवं भारत सरकार के सोसल जस्टिस डिपार्टमेंट द्वारा दी जाने वाली स्कालरशीप के विशेष प्रावधानों पर चर्चा की और बताया कि इसके लिए ऑनलाईन आवेदन के लिए 30 नवम्बर अंतिम तिथि है। कार्यक्रम में बच्चों के अधिकार संबंधी और सामाजिक कुरीतियों पर ‘ आधाफुल’ सिनेमा का भी प्रदर्शन किया गया। सुषमा सिंह ने बच्चों के बीच टौल फ्री नंबर 1098 की चर्चा की जो बच्चों के सुरक्षित व संरक्षित रखने हेतु दिनरात एक्टिव रहता है साथ हीं उन्होंने लड़कियों के लिए मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की चर्चा की जिसमें लड़कियों को 21 किश्तों में 52100 रुपये मिलते है। कार्यशाला की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक मीना कुमारी ने की और शिक्षिका अनुपम कुमारी ने भी छात्रों को संबोधित किया।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button