यूआर कॉलेज में कार्यरत दिहाड़ी मजदूरों को मजदूर दिवस पर माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर किया गया सम्मानित

यूआर कॉलेज में कार्यरत दिहाड़ी मजदूरों को मजदूर दिवस पर माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर किया गया सम्मानित जे टी न्यूज, समस्तीपुर: अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर 01 मई को स्थानीय यूआर कॉलेज, रोसड़ा, समस्तीपुर में प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. घनश्याम राय की अध्यक्षता में प्रधानाचार्य कक्ष में मजदूर दिवस पर परिचर्चा आयोजित की गई। सर्वप्रथम उन क्रांतिकारी संघर्षशील योद्धाओं को पुष्पगुच्छ देकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रधानाचार्य ने कॉलेज में दिहाड़ी पर काम करने वाले गार्ड, स्वीपर, सफाई कर्मियों को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया।
ज्ञातव्य है कि 17-18 मई को कॉलेज में प्रस्तावित दो दिवसीय सम्मेलन की तैयारी के सिलसिले में प्रधानाचार्य डॉ. राय ने परिसर में काम करने वाले दिहाड़ी मजदूरों को भी माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर डॉ. राय ने कहा कि आज हम उन योद्धाओं को याद करते हैं जिनके संघर्ष व बलिदान के कारण दुनिया के मजदूरों के लिए काम के घंटे व छुट्टियां तय की गई। 1866 से पहले मजदूरों को नियमानुसार काम के घंटे, मजदूरी, छुट्टियां आदि सुविधाएं नहीं दी जाती थीं। इस अवसर पर हम मजदूर दिवस मनाते हैं ताकि सभी मजदूरों के साथ समान व्यवहार हो। डाॅ विनय कुमार ने कहा कि यह दिन मजदूरों के अधिकारों,सामाजिक न्याय और कामकाजी जीवन में सुधार लाने के लिए मनाया जाता है। छात्र कुमार गौरव ने कहा कि आज के दिन मजदूर के योगदान को याद करना और उनके प्रति सम्मान व्यक्त करना है। इस अवसर पर कॉलेज के प्राध्यापक डॉ विनय कुमार, डॉ श्याम सुंदर शर्मा, डॉ सतीश कुमार, डॉ अमरेश कुमार सिंह, दिहाड़ी मजदूर सुभाष सिंह, उपेंद्र प्रसाद, सुनील, सुजीत, जीतू, गब्बर सिंह, उपेंद्र राम,अंकित कुमार, छात्र क्रमशः कुमार गौरव, अभिषेक सिंह, दिलखुश राज, रमन कुमार, विकेश कुमार आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button