आज लडकियों के रूप-रंगसे ज्यादा उसकेगुण,शैक्षणिकयोग्यता,व्यक्तित्व और कृतित्व का मूल्यांकन होता है

बेटी नही बचाओगे तो वहु कहाँ से लाओगे ? रवींद्र- रतन

आज लडकियों के रूप-रंगसे ज्यादा उसकेगुण,शैक्षणिकयोग्यता,व्यक्तित्व और कृतित्व का मूल्यांकन होता है / बेटी नही बचाओगे तो वहु कहाँ से 
लाओगे ? रवींद्र- रतन जे टी न्यूज, हाजीपुर: शहर के नामी ग्रामी वैद्य
स्मृति शेष रामदास चौधरी जी की परपौत्री , वैद्य श्रीनारायण चौधरी की पौत्री तथा श्री मती रश्मि चौधरी
एवं श्री संजय नारायण चौधरी की बड़ी लड़की आयुष्मान शिवांगी की
शादी सीतामढ़ी की श्रीमती सरिता देवी एवं श्री उमेश प्रसाद के लडके
रुपेश प्रसाद संग हुई ।
शिवांगी दिल्ली के निकट के किसी
महाविद्यालय में व्याख्याता के पद पर कार्यरत है,अभी उसने पी एच डी
पूर्ण करने जा रही है। रूपेश जी के पिता जी आए ,लडकी देखी,उसके गुण,शैक्षणिक योग्यता ,व्यक्तित्व और कृतित्व का मूल्यांकन किया और वगैर दहेज की कोई मांग किए
ही शादी करने को तैयार होकर समाज के सामने एक आदर्श उप- स्थित किए।
दोनो पक्छो ने मिलकर बुबना धर्म शाला में शादी और प्रीति भोज का
आयोजन किया । जिसमें शहर के नामी गिरामी ईष्ट-मित्र ,सगे- संवन्धी
सभी शामिल हुए। बड़ा भाई श्री अजय नारायण चौधरी दिल्ली में
इलाज रत होते हुए वहीं से मोनिटरिंग कर आशीर्वाद देते रहे, यहाँ विजय नारायण चौधरी ,विश्वास
चौधरी , संतोष चौधरी,सत्य प्रकाश चौधरी,सतीश चौधरी ,अभिषेक चौ0
गौरव ,सौरव ,शिवम ,केशू ,वैभव , सलोनी ,श्रीया ,सहित परिवार के
सारे सदस्य, इष्ट-मित्र, सगे सम्बन्धी स्वागत में खड़े रहे।
शहर के हिन्दी-बज्जिका के कवि, साहित्यकार रवीन्द्र कुमार रतन, आयकर अधिकारी कामेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, बैंक अधिकारी अमर नाथ सिंह,रेल अधिकारी देव नाथ चौधरी,वार्ड पार्षद अमित कुमार, पंकज कुमार, सुरेश चन्द्र वर्मा ,भूषण,सुरेश किशोर आदि की उपस्थिति एवं सक्रियता से शादी निर्विघ्न सम्पन्न हुई। अपने शुभकामना-संदेश में रवीन्द्र-रतन ने
बेटियों को घृणा से देखने बालो से प्रश्नात्मक लहजे में पूछा ‘ वेटी को नही जन्म दोगे तो बहु कहाँ से
लाओगे ?’अभी यू पी एस सी आदि में लडकियां ही अच्छा कर रही है।
अन्त में संजय नारायण जी ने आगे अतिथियों का स्वागत एवं आभार प्रकट करते हुए आने और शामिल हो कर समारोह को सफल बनाने के लिए आभार प्रकट किया।

Related Articles

Back to top button