पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक पर वीरपुर में उत्साह

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक पर वीरपुर में उत्साह / ऑपरेशन सिंदूर के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न जे टी न्यूज, वीरपुर:
पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इस कार्रवाई से वीरपुर भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने संध्या वीरपुर गोल चौक पर पटाखे चलाकर जश्न मनाया। एक दूसरे को मिठाई खिलाई। वही कार्यकर्ताओं ने भारतीय सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में नारेबाजी की। विधायक प्रतिनिधि गोपाल आचार्य ने कहा कि भारत ने पहलगाम के आतंकी हमले का सबसे जोरदार जवाब दिया है। आतंकियों ने जिन 26 पर्यटकों की निर्मम हत्या की थी उसका बदला आज हमने ले लिया है। हमारे पर्यटकों के खून के एक-एक कतरे का बदला हम एक एक आतंकवादियों को मार कर लेंगे। आज देश का हर नागरिक सेना और प्रधानमंत्री के साथ है। भाजयुमो नगर अध्यक्ष संजीत सिन्हा ने कहा कि हमारे जाबाज व दिलेर सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी कैंप को नष्ट किया है। इस कार्रवाई से पूरे देश में उत्साह का माहौल है और यह हमला ट्रेलर है, यदि इसके बाद भी उसे समझ नहीं आया तो भारत जड़ से पाकिस्तान को खत्म करने में सक्षम है। मौके पर दिनेश सिंह, रोहित मिश्रा, संजय माझी, मुखिलाल, बबलू सिंह भाई, बेचन पासवान, इन्द्र भूषण सिंह, अजय सिंह, अभय सिंह, दिव्यांशु झा, मनीष सिन्हा, विमल बंसल, अनिल सिंह, रूपेश कुमार, छोटू सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button