सीपीआईएम नेता तथा पूर्व मुख्यमंत्री कॉमरेड ज्योति बसु की मनायी गयी पुणयतिथि

सीपीआईएम नेता तथा पूर्व मुख्यमंत्री कॉमरेड ज्योति बसु की मनायी गयी पुणयतिथि

जे टी न्यूज़

पटना : आज सीपीआईएम राज्य कार्यालय में सीपीआईएम के पूर्व पोलित ब्यूरो सदस्य तथा पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री कॉमरेड ज्योति बसु का आज पुण्य तिथि राज्य कार्यालय जमाल रोड पटना में मनाया गया। पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राज्य सचिव अवधेश कुमार ने कहा कि कॉमरेड ज्योति बसु का जन्म 8 जुलाई, 1914 को कोलकाता में हुआ था उनका निधन आज ही के दिन 17 जनवरी, 2010 को बीमारी के कारण निधन हो गया था! कॉमरेड बसु 1977 में पहली बार पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बने और 24 वर्षों तक लगातार मुख्यमंत्री का कार्यकाल संभाले! कॉमरेड बसु राष्ट्रीय स्तर पर मुख्य प्रचारकों में से एक थे उनकी सभा में लाखो की भीड़ जुटती थी! पार्टी के पोलित ब्यूरो के नवरत्नों में से एक थे! 1970 में पटना जंक्शन परिसर में आनंद मार्गियों द्वारा जानलेवा हमला में बालबाल बचे थे! उनके निधन से पार्टी की भारी क्षति हुई थी। आज पार्टी कार्यालय में उनके फोटो पर पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले में केंद्रीय कमिटी सदस्य अरुण मिश्र, राज्य सचिव मंडल सदस्य रामपरी, गणेश शंकर सिंह, अहमद अली, पटना जिला सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी सहित अन्य मौजूद थे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button