जनवितरण विक्रेताओं की आपात बैठक आयोजित
जनवितरण विक्रेताओं की आपात बैठक आयोजित
जे टी न्यूज, खगड़िया: खगड़िया जिला के चौथम प्रखंड के सभी जनवितरण विक्रेताओं की आपात बैठक की गई।जिस बैठक की अध्यक्षता वयोवृद्ध जनवितरण विक्रेता श्री बालेश्वर पासवान ने किया।आज के बैठक में मुख्य अतिथि हम सब के फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन प्रदेश संगठन मंत्री जवाहर सिंह एवं खगड़िया जिला कमिटी के वरिष्ठ सदस्य नेता घनश्याम यादव खगड़िया जिला जनवितरण विक्रेता संघ खगड़िया के अध्यक्ष अधिवक्ता अशोक कुमार यादव मौजूदगी में चौथम प्रखंड के सभी निष्क्रिय अध्यक्ष मंत्री कमिटी को भंग कर बिहार प्रदेश के जनवितरण विक्रेताओं की लम्बित मांगों को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन की जा रही है और एक मई से हड़ताल शुरू है जिसके सफलता के लिए पी डी एस के गांधी जी महान पुरुष अंबिका बाबू निर्देश एवं फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री श्री दयानन्द प्रसाद जी के द्वारा सर्वसम्मति से हड़ताल को सफल विक्रेताओं के विभिन्न प्रकार के समस्याओं के निष्पादन एवं राज्य खाद्य निगम गोदाम पर हो रहे मनमानी को रोकने हेतु तत्काल प्रभाव से एक मजबूत संगठन का गठन किया गया है। चौथम प्रखंड के सभी विक्रेताओं की उपस्थिति में मध्य बोर्न पंचायत के कैथी गांव के विक्रेता रौशन कुमार को अध्यक्ष पद एवं तेलौंच्छ पंचायत के फरैह गांव के विक्रेता सुदाम यादव को सचिव बनाया गया। इसी तरह उपाध्यक्ष पद पर रोहियार पंचायत के बंगलिया के विक्रेता राजकुमार सिंह और सहायक सचिव नीरपुर पंचायत के आदबारी के विक्रेता साहेब कुमार को कोषाध्यक्ष पद पर हार्दिया पंचायत के विक्रेता साहिल पासवान को बनाया गया है। संरक्षक पद पर धुतौली मालपा के वरिष्ठ विक्रेता कैलाश तिवारी को बनाया गया। सुचारु रूप से चलाने के लिए सभी पंचायत के एक विक्रेता को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।
सभी विक्रेताओं ने बिहार पी डी एस के गांधी जी महान पुरुष अंबिका बाबू के नेतृत्व में और दयानन्द प्रसाद जी प्रदेश महामंत्री फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर दिनांक एक मई से हड़ताल शुरू हुई है जिसके समर्थन करने के लिए एकजुटता बनाकर सहयोग करने की घोषणा कर दी है। दिनांक नौ मई को पटना के गर्दनी बाग में विशाल धरना प्रदर्शन में सभी विक्रेताओं के साथ साथ दोनों नॉमिनी और परिवार सहित बाल बच्चे के साथ भाग लेने का प्रस्ताव पास किया गया। इसी तरह से खगड़िया जिले के सभी प्रखंड में और जिला में संगठन को एकजुट कर मजबूत बनाने हेतु नया सिरा से संघ का पदाधिकारी बनाया जाएगा।।नव नियुक्त चौथम प्रखंड अध्यक्ष मंत्री कमिटी के सदस्य गण ने कहा कि जो भी विक्रेता की समस्या है शीघ्र निष्पादन किया जाएगा साथ ही प्रदेश महामंत्री श्री दयानन्द प्रसाद जी एवं महान पुरुष अंबिका बाबू के नेतृत्व में हड़ताल सफल होने के लिए एकजुटता बनाकर सहयोग समर्थन करने की घोषणा कर विक्रेताओं को नौ मई को पटना के गर्दनी बाग में विशाल धरना प्रदर्शन में शामिल होने का प्रस्ताव पारित किया इस मौके पर जन वितरण विक्रेता के जिला अध्यक्ष सह अधिवक्ता अशोक कुमार यादव सहित दर्जनों पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे


