20 मई को केन्द्रीय ट्रेड यूनियन के देश व्यापी आवाहन पर चक्का जाम करेंगे

20 मई को केन्द्रीय ट्रेड यूनियन के देश व्यापी आवाहन पर चक्का जाम करेंगे जे टी न्युज, सहरसा :- 20 मई 2025 को देश व्यापी आम हड़ताल की सफलता हेतु संयुक्त केन्द्रीय ट्रेड यूनियन मंच जिला स्तरीय कन्वेंशन दिनांक 13 मई को सीटू सहरसा जिला कार्यालय शारदा नगर में संपन्न हुई कन्वेंशन की अध्यक्षता संयुक्त ट्रेड यूनियन के नेताओं ने किया। कन्वैंशन को जिसको संबोधित करते निमार्ण कामगार यूनियन सीटू राज्य महासचिव का नाथुन मजेदार ने कहा केन्द्र की भाजपा सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ 20 मई को देश व्यापी आम हड़ताल में आम लोगों को शामिल होने का आवाहन किया। माकपा जिला मंत्री रणधीर यादव ने कहा जब से देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तब से मजदूरों के अधिकार पर हमला तेज हुआ है ऐसे निकम्मी सरकार के खिलाफ 20 मई को यह हड़ताल करों या मरों हैं का है वहीं भाकपा जिला सचिव प्रमानंद ठाकुर ने कहा डबल इंजन सरकार के जनविरोधी नीतियों से आम जनता त्रस्त हैं जिसके खिलाफ देश भर के सभी मजदूर हड़ताल करेंगे। अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री शरद कुमार ने कहा सरकार लागातार कार्पोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने में लगे हैं सभी संविदा कर्मी को स्थाई किया जाय कर्मचारी का मांगों को पूरा करने आदि मांगों को लेकर देश व्यापी आवाहन पर आम हड़ताल में शामिल होने का घोषणा किया। चक्का जाम सोनवर्षा राज देहद मोड़, पतरघट मरेनमा मोड़, सौर बाजार जिरों माइल, सत्तर कटैया पटोरी बाजार, नवहट्टा अंग्रेजी मोड़, महिषी गोरदह चौक, सिमरी बख्तियारपुर डाक-बंगला चोराहा, सलखुआ – सलखुआ बाजार, बनाम इटहरी तेलियाहाट, इस सभी जगह सुबह 9 बजें से 12 बजें तक चक्का जाम करेंगे वहीं नगर निगम सहरसा में यादव चौक डुमरैल,कहरा मोड़,सर्वाढाला, शिवपुरी ढाला कचहरी में सुबह सात बजे से आठ बजे तक जिसके बाद 8:30 से 9:30 तक सभी जगह से शंकर चौक से सभी सरकारी कार्यालय को बंद कराएंगे।उपस्थित सीटू नसीम उद्दीन,एटक जिला मंत्री प्रभुलाल दास, ऐक्टू जिला मंत्री मुकेश यादव,इंटक के जिला अध्यक्ष सत्यनारायण चौपाल, आंगनवाड़ी संघ नेत्री पार्वती कुमारी ई-रिक्शा चालक सीटू नेता शिवविलास मुखिया,मो अनवर,धर्म राज साह,कुलानन्द कुमार,बलराम यादव, मनोज शर्मा, बबलू दास, दिलीप शर्मा,मो मक्सुद,असनिल कुमार, सोनू, साहेब मुखिया रमेश शर्मा,एटक नेता भवेश यादव शंकर कुमार सुरेश कुमार उमेश चौधरी आदि मौजूद थें।

Related Articles

Back to top button