बीएसएफ के सब-इंस्पेक्टर अमर शहीद मोहम्मद इम्तियाज को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि
बीएसएफ के सब-इंस्पेक्टर अमर शहीद मोहम्मद इम्तियाज को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि ।
जे टी न्यूज, पटना: बिहार के छपरा के लाल वीर योद्धा मोहम्मद इम्तियाज साहब शनिवार को जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दुश्मन देश पाकिस्तानी को मुँहतोड़ जवाब देते हुए गोलीबारी में शहीद हो गए थे। देश और बिहार को उनके बलिदान और शहादत पर नाज व फ़ख़्र है। ऐसे वीर शहीदों की वजह से ही आज हम सब सुरक्षित है। देश उनकी क़ुर्बानी को सदा याद रखेगा।
