एक कार सहित 10 पीस बियर के साथ कोचस पुलिस ने तीन को दबोची
एक कार सहित 10 पीस बियर के साथ कोचस पुलिस ने तीन को दबोची जे टी न्यूज, कोचस(रोहतास)रोहतास जिला अंतर्गत कोचस पुलिस 10 पीस बियर,एक कार के साथ तीन लोगों को दबोची। मामले की जानकारी कोचस थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा ने दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि पकड़े गए अभियुक्त 1.रौशन राज सोनी उम्र-28 वर्ष पिता-दीपक कुमार सिंह 2.अजय कुमार वर्मा उम्र-27 वर्ष पिता-स्व0 रामाशंकर वर्मा दोनों ग्राम-सिंगरौली थाना-बैढ़न जिला-सिंगरौली (म0प्र0)3.शिव कुमार सोनी उम्र करीब 46 वर्ष पिता-स्व0 श्रीपाल गोविंद ग्राम- मोहल्ला खिर्कि घाट थाना-सासाराम टाउन जिला-रोहतास बताया है उन्होंने यह भी कहा कि पकड़े गए अभियुक्त को विधि सम्मत विधिवत अग्रिम कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया।