” दुकानदार व ग्राहक को सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर किया गया जागरूक”

 

जे टी न्यूज
मोतिहारी/सुगौली:;- प्रखण्ड सुगौली के छपवा बाजार स्थित सब्जी खरीदने हेतू, उमड़ी भीड़ की देखते हुए में पूर्व मान्यता प्राप्त सांख्यकी स्वयंसेवक सह पीएलभी श्री अवधेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने हेतू, दुकानदार व ग्राहक को जागरूक किया गया।

इस जागरूकता अभियान की अध्यक्षता टिकाकर्मी श्री प्रवीण कुमार ने किया। पूर्व सांख्यकी मित्र सह पीएलभी श्री अवधेश कुमार गुप्ता ने सड़क किनारे सब्जी बेच रहे दुकानदार एवं सब्जी खरीद रहे ग्राहक को, एक दूसरे से एक मीटर की दूरी बनाकर रखने हुये, साग, सब्जी व अन्य वस्तुओ की खरीद/ विक्री करने की बातें बताकर जागरूक किया।

पूर्व सांख्यकी मित्र सह पीएलभी श्री गुप्ता ने सड़क पर चल रहे राहगीर एवं अपनी दैनिक वस्तुओं की खरीदारी कर रहे लोगो से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने के लिये आग्रह किया।

पूर्व सांख्यकी मित्र सह पीएलभी श्री गुप्ता ने राहगीरों से अपील किया कि, आप सभी लोग बेवजह घर से बाहर ना निकले साथ ही सफाई पर ध्यान दे, प्रतिदिन स्नान करें, एक दूसरे से एक मीटर की दूरी बनाकर रखें, शौच से आने के बाद, खाना खाने से पहले, अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोये।

पूर्व सांख्यकी मित्र सह पीएलभी श्री गुप्ता ने कहा कि अगर किसी को तेज बुखार, सर्दी जुकाम, शरीर मे दर्द, सांस लेने में तकलीफ, खाँसी जैसे लक्षण दिखाई दे, वे फौरन डॉक्टर के पास जाये। इस अभियान में पूर्व एएसभी सह टिकाकर्मी अमजद हुसैन, जितेन्द्र कुमार, मुन्ना कुमार इत्यादि ने सहयोग किया ।

Related Articles

Back to top button