28 मई को राष्ट्रीय सेमिनार जलवायु परिवर्तन पर होगी विद्वानों की चर्चा

28 मई को राष्ट्रीय सेमिनार जलवायु परिवर्तन पर होगी विद्वानों की चर्चा जे टी न्यूज, त्रिवेणीगंज:
बीएन मंडल विश्वविद्यालय के अंतर्गत अनूप लाल यादव महाविद्यालय (ए.एल.वाई. कॉलेज), त्रिवेणीगंज में 28 मई को एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है।
सेमिनार का विषय है – “जलवायु परिवर्तन: प्रभाव, कारण और नियंत्रण”, जो आज के समय का अत्यंत प्रासंगिक और वैश्विक चिंता का विषय है।सेमिनार का उद्घाटन कुलपति प्रो. विमलेंदु शेखर झा द्वारा किया जाएगा, जबकि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जयदेव प्रसाद यादव इसकी अध्यक्षता करेंगे।सेमिनार संयोजक डॉ. अशोक कुमार ने मीडिया प्रभारी डॉ. संजय कुमार एवं डॉ. विद्यानंद यादव के माध्यम से बताया कि इस आयोजन में पूर्व कुलपति प्रो. अवध किशोर राय, डीएसडब्ल्यू प्रो. अशोक कुमार सिंह, कुलसचिव प्रो. बिपिन कुमार राय, प्रो. कल्याणी कबीर (रंभा कॉलेज, जमशेदपुर), प्रो. वशिष्ठ नारायण ठाकुर (एसएसजे कॉलेज, साहिबगंज) और डीन साइंस प्रो. संजीव कुमार समेत कई प्रतिष्ठित शिक्षाविद और पर्यावरण विशेषज्ञ भाग लेंगे।सेमिनार से मिलेगी नई दृष्टि और शोध की दिशा सेमिनार का उद्देश्य शिक्षकों, शोधार्थियों और विद्यार्थियों को जलवायु परिवर्तन से संबंधित आधुनिक शोध, डेटा, समाधान और नीति-निर्माण की जानकारी देना है। यह आयोजन न केवल अकादमिक दृष्टि से उपयोगी होगा, बल्कि समाज में पर्यावरणीय चेतना बढ़ाने में भी अहम भूमिका निभाएगा।डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि बीएनएमयू सहित देश के अन्य विश्वविद्यालयों से भी प्रतिभागी इस सेमिनार में भाग ले रहे हैं। सेमिनार की तैयारियां अंतिम चरण में हैं और पूरे परिसर में शैक्षणिक उत्साह का माहौल है।शिक्षा जगत में बढ़ती जागरूकता का प्रतीकयह आयोजन यह दर्शाता है कि अब छोटे शहरों और कस्बों के महाविद्यालय भी वैश्विक मुद्दों पर गंभीर विमर्श का मंच बनते जा रहे हैं। जलवायु परिवर्तन जैसे विषयों पर हो रही यह पहल शिक्षा जगत की ज़िम्मेदारी और प्रासंगिकता को उजागर करती है।

Related Articles

Back to top button