जिलाधिकारी प्रणब कुमार ने कोरोना वायरस को लेकर जिले वासियों से की अपील

गौतम सुमन गर्जना


भागलपुर : कोरोना को लेकर भागलपुर के जिलाधिकारी प्रणब कुमार ने एक वीडियो के जरिये इसे हराने के लिए सामूहिक प्रयास पर बल देते हुए जिले के सभी लोगों से अपील व निवेदन करते हुए कहा है कि लॉक डॉउन के दौरान जिलेवासी घरों से बाहर ना निकलें। इस बावत उन्‍होंने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा अति आवश्यक सेवाएं राशन, खाद्यान्न ,सब्जी सहित जरूरत के सामान के लिए होम डिलीवरी की व्यवस्था की गई है, साथ ही जिला प्रशासन के द्वारा डॉक्टर ,इलेक्ट्रिशियन ,प्लंबर आदि का संपर्क नंबर भी सार्वजनिक किया गया है।जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने कहा कि यदि बहुत ही अत्यावश्यक कार्य हो तो आप घर से निकलते वक्त मास्क व सैनिटाइजर का तो प्रयोग करें ही साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग पर अमल अवश्य करें। डीएम ने कहा कि लोगों के हित के लिए ही खुद की जान जोखिम में डालकर पुलिस प्रशासन,स्‍वास्‍थ्‍य व मीडियाकर्मी समेत अन्‍य प्रशासनिक पदाधिकारी लगभग 18 घंटे न केवल सड़क पर हैं बल्‍कि वे इस दिशा में लगातार लॉक डाउन के दौरान लोगों को हो रही परेशानियों का जायजा ले रहे हैं। राशन की कालाबाजारी पर उन्‍होंने कहा कि इसकी सूचना उन्‍हें जहां से भी मिल रही है, वहां तुरन्‍त विशेष टीम के द्वारा छापेमारी भी कराई जा रही है। जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जो 24 घंटा कार्यरत है ,जिसका नंबर 0641 242 1073 है, जिलाधिकारी ने कहा कि इस नंबर पर कंट्रोल रूम में कोई भी व्यक्ति अपनी परेशानियों से जिला प्रशासन को अवगत करा सकता है ।

Related Articles

Back to top button