जदयू की प्रेस वार्ता में बबलू मंडल का विपक्ष पर हमला नीतीश के नेतृत्व पर जताया भरोसा
जदयू की प्रेस वार्ता में बबलू मंडल का विपक्ष पर हमला नीतीश के नेतृत्व पर जताया भरोसा
जे टी न्यूज, खगड़िया:
बिहार में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी गतिविधियां तेज़ हो गई हैं। इसी क्रम में बुधवार को जदयू कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें पार्टी के नेताओं ने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की मजबूती का दावा किया।जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने नए-नए राजनीतिक दलों की सक्रियता को लेकर तीखा बयान देते हुए कहा कि खगड़िया में कौन आता है या जाता है, इससे एनडीए पर कोई फर्क नहीं पड़ता। जो लोग कुकुरमुत्ते की तरह नई-नई पार्टियाँ बना रहे हैं, उन्हें जनता गंभीरता से नहीं लेती। एनडीए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2025 से 2030 तक फिर से विकास का संकल्प पूरा करने के लिए तैयार है। प्रशांत किशोर को उन्होंने “भाड़े का कठपुतली” करार देते हुए कहा कि उन्होंने दो-चार नारे क्या बना लिए और खुद को राजनीतिक रणनीतिकार समझ बैठे। वहीं आरसीपी सिंह को लेकर भी तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि जदयू ने ही उन्हें पहचान दी थी और आज वे पीके के साथ “पुल्ली डंडा” खेलने चले गए हैं।बबलू मंडल ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने अभूतपूर्व तरक्की की है। “सड़क, पुल, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में जो विकास हुआ है, वह किसी सपने से कम नहीं है। जनता 2025 में इसका इनाम नीतीश कुमार को देगी।”प्रेस वार्ता में जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि बिहार में अपराध नियंत्रण को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता साफ दिखती है। “अपराध का ग्राफ तेजी से गिरा है और इसमें बिहार की स्थिति कई अन्य बड़े राज्यों की तुलना में बेहतर है।” उन्होंने कहा कि उद्योग, रोजगार और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में भी नीतीश सरकार ने मिसाल कायम की है।
शास्त्री ने कहा, “जिस बिहार में बेटी होना कभी अभिशाप माना जाता था, आज वहीं बेटी होना गौरव की बात हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सामाजिक न्याय, जल-जीवन-हरियाली, जीविका योजना और जातिगत गणना जैसे फैसलों ने पूरे देश को दिशा दी है। आज देश नीतीश कुमार की तरफ सरसरी निगाह से देखता है।”उन्होंने कांग्रेस के कर्नाटक और तेलंगाना मॉडल पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार की जनता अब केवल झूठे वादों से बहकने वाली नहीं है। “माई-बहिन योजना जैसे जुमलों का बिहार में कोई असर नहीं होने वाला। बिहार के लोगों को विकास और स्थिरता चाहिए, जो केवल नीतीश कुमार के नेतृत्व में संभव है।” इस अवसर पर सुल्तानगंज विधानसभा प्रभारी पंकज कुमार पटेल, जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव डॉ. विद्यानंद दास, जिला उपाध्यक्ष उमेश सिंह पटेल, जिला उपाध्यक्ष सुबोध यादव, जिला कोषाध्यक्ष संदीप केडिया, जिला महासचिव अंगद कुमार, राजीव कुमार ठाकुर, नरेश कुमार एवं मंटून मिश्रा समेत कई अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।




