अनामांकित बच्चों को विद्यालय से जुड़ने के लिए की गई बैठक

जेटी न्यूज़
योगापटटी संवाददाता

अनामांकित बच्चे समाज और पोषक क्षेत्र के विद्यालय के लिए अभिषाप है । ऐसे सभी बच्चो को विद्यालय से जोडना विद्यालय के शिक्षको के साथ समाज की भी जिम्मेदारी है । उक्त बाते गोलाघाट डूमरी मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामबहादुर प्रसाद ने कही । वे मंगलवार को विद्यालय मे प्रवेशोत्सव हेतु विशेष नामांकन कार्यक्रम के तहत हुई विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक में कही । उन्होंने कहा कि विद्यालय के पोषक क्षेत्र में एक भी बच्चा विद्यालय से बाहर न रहे है । इसके लिए समाज के लोगों को आगे आना होगा । सभी बच्चे विद्यालय में जाए अच्छी शिक्षा प्राप्त करें इस पर बल दिया जाना चाहिए । अनामांकित बच्चाे को विद्यालय से जोडने पर सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किए । विशेष नामांकन कार्यक्रम जो है सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है ।

इसके तहत विद्यालय से बाहर के वैसे सभी बच्चों का नामांकन करा लेना है । जिनका अभी तक किसी भी विद्यालय में नामांकन नहीं हुआ है । बैठक मे प्रभादेवी सुकांति देवी सुशीला देवी विकास कुमार नरेश कुमार सुमन काजल कुमारी नरेंद्र कुमार राम बहादुर प्रसाद लाल मुन्नी देवी रीना देवी सहित दर्जनों शिक्षक गण शामिल थे ।

Related Articles

Back to top button