विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जे टी न्यूज, खगड़िया: मध्य विद्यालय बिठला परबत्ता में विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।यह दिवस हर वर्ष 28 मई को मनाया जाता है।दिवस विशेष मनाने का उद्देश्य लोगों में माहवारी के प्रति फैले भ्रान्तियों को दूर करना है।छात्राएँ माहवारी के दौरान अक्सर विद्यालय नहीं आते हैं और उसकी पढ़ाई बाधित होता है।विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर छात्राओं को मासिक चक्र के बारे में बताया गया कि मासिक चक्र समस्या नहीं समाधान है इसे हर बच्चियों को शर्माना नहीं चाहिए बल्कि खुलकर अपने से बड़ों को बताना चाहिए। इस अवसर पर बच्चियों ने हाथ पर रेड स्पॉट बनाकर तथा मासिक चक्र से संबंधित कुछ नारा लगाकर यह बताने का प्रयास किया कि इससे डरें नहीं बल्कि इनका सामना स्वच्छता से करें।इस अवधी में किसी प्रकार कोई प्रतिबंध नहीं होता है और महिलाओं को खुल कर जीवन जीना चाहिये।बच्चों ने नारा दिया चुप्पी तोड़ो, खुल कर बोलो। माहवारी समस्या नहीं समाधान है। मासिकधर्म शर्म नहीं सम्मान है, औरत की पहचान है।।।
इस अवसर पर लाडली मुस्कान मुस्कान आदि वर्ग 3 की बच्चियों ने झूला बनाकर यह दर्शाने की कोशिश की की मासिक धर्म के समय हर तरह के काम कर सकते हैं खासतौर से विद्यालय से कभी अनुपस्थित नहीं रहना है बच्चियों ने अपने हाथ पर रेड स्पॉट लगाकर माहवारी की स्वच्छता पर ध्यान देने का आह्वान किया और सुरक्षित मासिक धर्म के लिए बाजार में उपलब्ध स्वच्छ एवं साफ सेनेटरी नैपकिन का ही उपयोग करने के आह्वान किया इस अवसर पर विद्यालय की छात्रा कोमल कुमारी ज्योति कुमारी शिवानी कुमारी और शिक्षक प्रधान आशुतोष कुमार, मोहम्मदरियाजुद्दीन, सजन कुमार कपिल देव प्रसाद चौरसिया नंदिनी रानी, सितारा खातून, गीतांजलि कुमारी, उषा कुमारी ज्योति कुमारी और सिंधु कुमारी मौजूद रही। ।।

Related Articles

Back to top button