अपराधियो ने बाइक सवार को घायल कर रुपयों से भरा बैग छीनकर हुआ फरार

अपराधियो ने बाइक सवार को घायल कर रुपयों से भरा बैग छीनकर हुआ फरार मधुबनी: स्थानीय थाना क्षेत्र के झलोन तुलसीयाही के समीप अपराधियों ने बाइक सवार युवक को घायल कर रुपए से भरा बैग छीन लिया। मामले में घायल पीड़ित सिधपा पंचायत के करहरवा गांव निवासी इंदु पंडित के पुत्र अरविंद पंडित द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि दिए गए आवेदन के अनुसार अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि अरविंद पंडित स्थानीय पंजाब नेशनल बैंक से 3 लाख 57 हजार रुपए लेकर अपने घर जा रहा था। इसी बीच झलोन तुलसियाही गांव के समीप दो बाइक पर सबार चार की संख्या में अज्ञात अपराधियों ने पीछे से बाइक से टक्कर मारकर युवक अरविंद पंडित को बंदूक बट से वार कर घायल कर दिया और उसके कंधे में लटका रुपए से भरा बैग छीन कर भाग निकला।

Related Articles

Back to top button