बिस्फी पीएचसी में बंध्याकरण शिबिर आयोजित

 


जेटी न्यूज बिस्फी मधुबनी

बिस्फी:प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत महिला बंध्याकरण शिविर का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में आपरेशन पूर्व सभी क्लाइंट का आवश्यक प्रयोग साला जांच एवं चिकित्सीय दल द्वारा पूर्ण जांच की गई। जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक मो रेजाऊर रहमान ने बताया कि 26 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया है।सभी लाभार्थियों को बेड, गद्दा, चादर, कंबल, दवा इत्यादि दी गई। उन्होंने कहा कि आपरेशन पश्चात सभी लाभार्थियों के बैंक खाते में सीधे दो हजार की क्षतिपूर्ति राशि भी हस्तानांतरित की जा रही हैं

ताकि अस्पताल डिस्चार्ज होने पर आवश्यक उपयोगी दवाओं के साथ वाहन से घर भी पहुंचाया जाएगा।एक सप्ताह पश्चात टांका कटने के बाद चिकित्सीय परामर्श दी जाएगी।एक महीने पश्चात बंध्याकरण प्रमाण पत्र भी निर्गत की जाएगी।शिविर के सर्जन सह प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रेयाज अहमद ने बताया कि निर्धारित प्रत्येक मंगलवार एवं गुरुवार के अतिरिक्त शनिवार को भी अस्पताल पर महिला बंध्याकरण आपरेशन किया जा रहा है।

जनसंख्या स्थिरीकरण के क्षेत्र में परिवार कल्याण की अन्य सुविधाएं यथा प्रसव पश्चात कॉपर टी निवेषन, गर्भ निरोधक सुई, गर्भ निरोधक गोली कंडोम परिवार कल्याण सलाह भी दी जा रही है।मौके पर डॉ. अयाज़ आलम,ललन प्रसाद सिंह, सुधीर कुमार मिश्र, रमेश भगत, ममता एवं आशा कार्यकर्ता भी मौजूद थीं।

Related Articles

Back to top button