केसरिया प्रखंड परिसर मे संत रविदास कि जयंती मनाई गई

केसरिया प्रखंड परिसर मे संत रविदास कि जयंती मनाई गई

जे टी न्यूज़

केसरिया, पू०च० : स्थानीय एससी एसटी कर्मचारी संध ने बुधवार को प्रखंड परिसर मे संत रविदास की जयंती मनाई । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संध के अध्यक्ष लाल बाबु राम  ने कहा कि संत रविदास की जयंती प्रत्येक वर्ष माघ माह की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है। संत रविदास ने अपना जीवन प्रभु की भक्ति और सत्संग में बिताया था। वे बेहद ही परोपकारी थे। ऐसा कहा जाता है कि इन्हें मीरा बाई भी अपना गुरु मानती थीं। इनकी प्रतिभा से सिकंदर लोदी भी प्रभावित हुआ था। पूर्व मुखिया हरिशंकर पासवान ने कहा कि संत रविदास जी की वाणी को अपने जीवन मे उतारने की जरूरत है।

ऐसे महापुरुष को अपना आदर्श मान कर जीवन जीने का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर नवल पासवान, हिरालाल पासवान, अजय राम, चंदन राम,रविभूषण कुमार ,राजन कुमार भारती , सुरेन्द्र राम,विजय दास,मंटू कुमार,विनोद पासवान समेत कई लोग उपस्थित थे।वही राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय केसरिया गढ परिसर मे प्रभारी प्रधानाध्यापक परमेश्वर राम के अध्यक्षता में जयन्ती मनाई गई।

Related Articles

Back to top button