जिलाधिकारी सुपौल की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक आयोजित

जिलाधिकारी सुपौल की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक आयोजितजे टी न्यूज, सुपौल: समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार, सुपौल में सावन कुमार, जिलाधिकारी, सुपौल की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभी शाखाओं के प्रभारी पदाधिकारी एवं प्रधान सहायकों के साथ समीक्षात्मक बैठक की गयी। जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि प्रत्येक माह में एक बार सभी प्रधान सहायकों के साथ बैठक की जाएगी, जिसमें सभी प्रखंडों के प्रधान लिपिक भी भाग लेंगे। साथ ही सभी प्रधान सहायकों को निदेशित किया गया कि वे अंचल के कार्याें का निरीक्षण करेंगे तथा अपने शाखा के कार्याें का भी निरीक्षण करेंगे। उक्त बैठक में बन्दोवस्त पदाधिकारी, सुपौल, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, सुपौल, सभी शाखा के प्रभारी पदाधिकारी एवं प्रधान लिपिक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button