महिला संवाद में सरकार से उठी मानदेय वृद्धि की मांग
महिला संवाद में सरकार से उठी मानदेय वृद्धि की मांग
जे टी न्यूज, खगड़िया(गीता कुमार): गोगरी प्रखंड के बिरवास ग्राम वार्ड संख्या 6 और 7 में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में की गई जिसमें सागर जीविका महिला ग्राम संगठन के सीएम रीना देवी,सीएम गौरी रानी,सीएम विरम देवी ने सभी मिलकर दीप प्रज्वलित कर महिला संवाद कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिसमें सभी दीदी ने अपनी अपनी समस्या को रखते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज की। जीविका संगठन से जुड़े हुए सीएम ने बताई की हम लोगों से सरकार तो काम करवाते हैं लेकिन उस हिसाब से मानदेय वेतन नहीं देते हैं इसलिए हमारी सरकार से अपील है की जीविका सीएम का मानदेय को बढ़ाया जाए। जिससे हमारा परिवार सुखी संपन्न एवं बाल बच्चा को सही तरीके से शिक्षा मुहैया करा सके।


