*22 को मिल जाएगी कानपुर मेट्रो को एनओसी, प्रधानमंत्री दे सकते हैं शहर के लोगों को बड़ा तोहफा*

*22 को मिल जाएगी कानपुर मेट्रो को एनओसी, प्रधानमंत्री दे सकते हैं शहर के लोगों को बड़ा तोहफा*

जेटी न्यूज।

कानपुर (उ. प्र.)::- प्रधानमंत्री मोदी की कानपुर रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा ने भी तैयारी की है. इस रैली के जरिए भाजपा राज्य के विपक्षी दलों को संदेश देना चाहती है. लिहाजा भाजपा की प्रदेश इकाई ने नेताओं को भीड़ लाने की जिम्मेदारी दी है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 दिसंबर को कानपुर पहुंच रहे हैं और वह कानपुर आईआईटी के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे. वहीं माना जा रहा है कि पीएम मोदी कानपुर मेट्रो का उद्घाटन कर सकते हैं और पीएम नरेंद्र मोदी आईआईटी से गीता नगर स्टेशन तक मेट्रो में सफर कर सकते हैं. पीएम मोदी की यात्रा की तैयारियों के लिए यूपी सरकार ने सभी तरह की तैयारी शुरू कर दी हैं और राज्य के प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन दीपक कुमार शनिवार को कानपुर पहुंचे और उन्होंने जिला प्रशासन और मेट्रो के अफसरों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.

असल में अभी तक कानपुर मेट्रो के उद्घाटन के लिए पीएम मोदी का कार्यक्रम तय नहीं है और बताया जा रहा है कि 22 दिसंबर को इस पर मुहर लग सकती है. हालांकि यूपी सरकार और कानपुर मेट्रो इसी आधार पर तैयारियों को अंजाम दे रहा है. लिहाजा इस बात की संभावना है कि पीएम मोदी कानपुर मेट्रो का उद्घाटन करेंगे. प्रमुख सचिव आवास दीपक कुमार ने शनिवार को शहर का दौरा कर 28 दिसंबर को शहर में पीएम मोदी के आगमन और मेट्रो के उद्घाटन की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने डीएम और एडीएम सिटी समेत सभी अफसरों के साथ बैठक की. डीएम ने उन्हें बताया कि सभी तैयारियां पूरी हैं और गीता नगर मेट्रो स्टेशन तक आईआईटी तक की जांच की गई है.

दीपक कुमार ने कहा कि पीएम के मेट्रो सफर को बेहद खुशनुमा बनाया जाय और हर जगह खूबसूरत तस्वीरें लगाई जाए. माना जा रहा है कि मेट्रो को 22 दिसंबर तक एनओसी मिल सकती है.

पीएम की रैली में डेढ़ लाख लोगों के आने की उम्मीद
वहीं पीएम के आगमन को लेकर डीएम ने विकास भवन में बैठक की और बताया कि निराला नगर मैदान में पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा होगी और यहां पर सवा लाख लोग आएंगे. इसमें एक लाख लाभार्थी हैं. लिहाजा प्रशासन ज्यादा भीड़ को देखते हुए तैयारी कर रहा है. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी की रैली में कानपुर के आसपास के जिलों के लोग आएंगे.

वहीं पीएम मोदी की कानपुर रैली को सफल बनाने के लिए बीजेपी ने भी तैयारी की है. इस रैली के जरिए बीजेपी राज्य के विपक्षी दलों को संदेश देना चाहती है. लिहाजा बीजेपी की प्रदेश इकाई ने नेताओं को भीड़ लाने की जिम्मेदारी दी है. कानपुर के साथ ही आसपास के जिलों से भी बीजेपी कार्यकर्ता रैली में हिस्सा लेने के लिए आएंगे.

Related Articles

Back to top button