2.47 एकड़ भूमि पर विवाद उत्पन्न होने के संबंध में अंचलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी को पुलिस प्रशासन की तैनाती के संबंध में भेजा प्रसंगाधीन पत्र…।

ठाकुर वरुण कुमार।

समस्तीपुर::- जिला अंतर्गत कल्याणपुर अंचल क्षेत्र में तौजी संख्या- 5533, मौजा- झहुरी, थाना नं.- 97, खाता नं.- 452, खेसरा नं.- 1098, रकबा 2.47 एकड़ पर गेहूं कटनी के समय विवाद उत्पन्न होने की आंशका के संबंध में अंचलाधिकारी अभय पद दास ने अनुमंडल पदाधिकारी, समस्तीपुर को प्रसंगाधीन पत्र भेज कर अपर समाहर्ता, समस्तीपुर के द्वारा दिए गए आदेश के अनुपालन में कहा है कि जगदीश्वर प्रसाद नारायण सिंह वास्ते वीणा सिंह, ग्राम- बिरसिंहपुर, अंचल- कल्याणपुर एवं कुमार गौरव सिंह पिता- दिलीप नारायण सिंह, ग्राम- मुक्तापुर, अंचल- कल्याणपुर द्वारा मौजा- झहुरी, थाना नं.- 97 अंतर्गत उपरोक्त भूमि विवरण के संबंधित साक्ष्य संलग्न कर मामले की समीक्षा एवं यथोचित कार्यवाही करने हेतु आदेश दिया गया है। प्राप्त आदेश के अनुपालन में संबंधित राजस्व कर्मचारी दया शंकर प्रसाद एवं प्रभारी अंचल निरीक्षक सत्य नारायण पांडे से प्रश्नगत मामले की जांच कराई गई। प्राप्त जांच प्रतिवेदन को मूल रूप में भेजते हुए अपर समाहर्ता, समस्तीपुर से मार्गदर्शन की मांग की गई है। उक्त मार्गदर्शन के आलोक में अपर समाहर्ता, समस्तीपुर के पत्रांक- 94/रा० अन्य दिनांक- 20.04.2020 के द्वारा अपर समाहर्ता, समस्तीपुर के द्वारा स्पष्ट रूप से निर्देश प्राप्त हुआ है कि राजस्वगत कागजातों एवं थाना के प्रतिवेदन के आलोक में जमाबंदीदार को यथोचित सहायता दी जा सकती है। यदि गेहूं कटनी में कोई व्यवधान हो और इससे विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने की आशंका हो तो तुरंत निरोधात्मक कार्रवाई हेतु अनुमंडल पदाधिकारी, समस्तीपुर को प्रतिवेदित किया जाए।

विदित हो कि पूर्व में भी स्थल पर नापी के समय गंभीर विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो गई थी। वर्तमान समय में प्रश्नगत भूमि पर गेहूं का फसल पककर तैयार हो चुका है। गेहूं के फसल कटनी के समय में कभी भी खूनी रंजिश होने की प्रबल संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। अतः अंचलाधिकारी ने अनुरोध किया है कि उक्त मामले में अपने स्तर से पुलिस पदाधिकारी सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति किया जाए ताकि फसल कटाई के समय स्थल पर किसी भी तरह की विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न ना हो सके। इस आशय की एक प्रतिलिपि थानाध्यक्ष, कल्याणपुर को प्रेषित की जा चुकी है।

फिलहाल इस मामले में बीती शाम जगदीश्वर प्रसाद नारायण सिंह ने जिला पार्षद विनोद पासवान पिता- बिंदेश्वर पासवान, ग्राम- अकबरपुर, थाना- कल्याणपुर के साथ अज्ञात एवं अनजान लोगों के द्वारा मोटरसाइकिल से कई बार घर के इर्द-गिर्द चक्कर लगाने तथा उपरोक्त भूमि पर किसी भी समय आपराधिक घटना को अंजाम देने की आशय का तथा अपनी जान-माल की सुरक्षा के लिए थानाध्यक्ष, कल्याणपुर से गुहार लगाई है।

फिलहाल अग्रसर कार्रवाई जारी है। अब देखें आगे क्या सब होता है?

Related Articles

Back to top button