सशक्तीकरण की योजनाओं से लाभान्वित होकर महिलायें रख रही हैं संवाद में अपनी बातें

सशक्तीकरण की योजनाओं से लाभान्वित होकर महिलायें रख रही हैं संवाद में अपनी बातें

सशक्तीकरण की योजनाओं से लाभान्वित होकर महिलायें रख रही हैं संवाद में अपनी बातेंजे टी न्यूज, मधुबनी.
मधुबनी में आज 21 प्रखंडो के 54 जीविका महिला ग्राम संगठनों में महिला संवाद का कार्यक्रम किया जा रहा है | बिहार में नई योजनाओं के सूत्रण और नीति निर्माण को लेकर महिला से संवाद किए जा रहे हैं । महिला संवाद कार्यक्रम के माध्यम से महिलाएं अपनी आकांक्षाओं, भावी योजनाओं और नई नीतियों पर विचार-विमर्श कर रही हैं, ताकि सरकार द्वारा विकास के लिए नई नीतियों का निर्माण किया जा सके, इस दौरान महिला संवाद वाहन के माध्यम से ऑडियो-विज़ुअल प्रस्तुति द्वारा राज्य में महिला सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही योजनाओं एवं गतिविधियों की जानकारी दी गई | इस मंच का खुला संवाद के रूप में उपयोग करते हुए स्थानीय महिलाएं अपने विकास के सभी पहलुओं को सबसे साझा कर रही हैं जो सरकार के महिला उन्मुखी कार्यक्रम के कारण उन्हें प्राप्त हुआ है. बात चाहे महिला आरक्षण की हो या उनके हित में बने कानूनी प्रावधानों की. इसके लाभुक इस मंच पर आकर इसका वर्णन कर रही हैं.अच्छी सड़क से लेकर स्ट्रीट लाइट, जल निकासी, बिजली की पर्याप्त आपूर्ति लोगों की उन आकांक्षाओं में शामिल हैं कार्यक्रम में बिहार सरकार द्वारा महिला सशक्तीकरण की दिशा में क्रियान्वित महत्वकांक्षी योजनाएं से सम्बन्धित लीफलेट्स एवं माननीय मुख्यमंत्री, बिहार सरकार का संदेश का भी वितरण भी किया गया। कार्यकम के दौरान प्राप्त होने वाले आकांक्षाओं एवं मंतव्यों को डिजिटल रूप से मोबाइल एप्प के माध्यम से संधारित भी किया जा रहा है |
पर्यावरण दिवस प्रतिज्ञा
“मैं भविष्य की पीढ़ियों के लिए पर्यावरण की रक्षा और संरक्षण करने का वादा करती हूँ। मैं पानी की बचत करूंगी, कचरे को कम करूंगी, और सफ़ाई के आदतों को अपनाउंगी। मैं पेड़ लगाऊंगी, पर्यावरण अनुकूल नीतियों का समर्थन करूंगी, और दूसरों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में शिक्षित करूंगी। मैं एक हरित और स्वस्थ पर्यावरण के लिए काम करूंगी।” साथ ही मैं स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदान अवश्य करूंगी और दूसरे को भी वोट देने के लिए प्रेरित करूंगी।

Related Articles

Back to top button