बहुजन विरोधी मनुवादी विचार के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकालकर किया पुतला दहन
बहुजन विरोधी मनुवादी विचार के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकालकर किया पुतला दहन
जे टी न्यूज, खगड़िया: देश बचाओ अभियान के बैनर तले मथुरापुर गांधी चौक पर जन सुराज के प्रशांत किशोर का प्रतिरोध मार्च निकालकर पुतला दहन किया गया, जिसका नेतृत्व अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव एवं सचिव धर्मेंद्र कुमार ने किया।
पुतला दहन आंदोलन में भाजपा का भी टीम एजेंट राजनीतिक दलाल प्रशांत किशोर मुर्दाबाद, हाय हाय, वापस जाओ, गो बैक, मार भगाओ, बहिष्कार करो, गगनभेदी नारों को बुलंद किया गया।
आंदोलन में अभियान के उपाध्यक्ष कालेश्वर ठाकुर, संयुक्त सचिव गणेश गौरव, सह सचिव सोनू कुमार, फरकिया मिशन के सचिव विजय यादव,
धर्मेंद्र कुमार सोनू कुमार , उपाध्यक्ष मुरली मधुर, पिंटू कुमार, सौरव कुमार, उपेंद्र पासवान, विष्णु देव ठाकुर, रोशन कुमार , परमानंद सिंह, सुरेंद्र पासमान, बालेश्वर पासवान आदि ने झूठा बदलाव रैली का पुरजोर विरोध किया तथा प्रशांत किशोर के बदलाव रैली का बहिष्कार करने का अपील किया।
समाजसेवी किरण देव यादव ने कहा कि प्रशांत किशोर आज परेशान किशोर बनकर रह गया है। यह बीजेपी का भी टीम एजेंट राजनीतिक दलाल है। यह सामाजिक न्याय समाजवादी जनवादी बहुजनवादी आंदोलन को कमजोर कर मनुवादी व्यवस्था लाना चाहती है। यही इसका व्यवस्था परिवर्तन का बदलाव रैली है जिसका बहिष्कार करने का खुला अपील किया गया।
श्री यादव ने कहा कि प्रशांत किशोर घोर जातिवादी परिवारवादी व्यक्तिवादी अधिनायकवादी मनुवादी हिटलरशाही तानाशाही एवं आम जनता का मानसिक शारीरिक आर्थिक बौद्धिक सांस्कृतिक राजनीतिक ठग है। प्रशांत किशोर आज तक किसी जनता के सवाल पर कोई आंदोलन नहीं किया है झूठ पलायन बेरोजगारी गरीब किसान मजदूर महिलाओं की होती बातें करता है सिर्फ बैंड बाजी भाषण बाजी करना और वोट कटवा बनकर भाजपा को सरकार में लाना मकसद है। इसके नापाक इरादे को कामयाब होने नहीं दिया जाएगा।
आम जनता सामाजिक न्याय समाजवादी बहुजन सरकार बनाने की मूड में है। श्री यादव ने कहा कि प्रशांत किशोर नीतीश कुमार एवं तेजस्वी का पैर खींचकर भाजपा आरएसएस मनुवादी की सरकार बनना चाहती है। यह महात्मा गांधी डॉक्टर अंबेडकर का लोगो से फोटो हटाकर खुद अपना फोटो लगाकर इस्तेमाल एवं अपमानित कर रहा है। यह शराब चालू करने की बात कर आम जनता को गड्ढे में धकेलना चाहती है।
सचिन धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि इसी इनकम टैक्स सीबीआई से इसके अकूत धन संपत्ति का उच्च स्तरीय जांच कर कार्रवाई करने की मांग करते हैं।
संयुक्त सचिव गणेश गौरव ने कहा कि अंबेडकर गांधी के नाम पर शोषित दलित पीडित महादलित वंचित गरीब आम जनता का भयादोहन कर झूठा व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर मनुवादी सरकार बनना चाहती है।
