भाकपा माले का “लोकतंत्र बचाओं-भारत बचाओं” रैली व महाधिवेशन 15-20 फरवरी को होगी

भाकपा माले का “लोकतंत्र बचाओं-भारत बचाओं” रैली व महाधिवेशन 15-20 फरवरी को होगी

जे टी न्यूज /कुलानन्द यादव

सहरसा :- स्थानीय कचहरी चौक स्थित अम्बेडकर नगर वार्ड नं.06 में भाकपा माले कोशी जॉन की जिला लीडिंग टीम की एक बैठक आयोजित किया गया। माले के पोलित ब्यूरो सदस्य व खेग्रामस राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड धीरेंद्र झा की मौजूदगी में बैठक शुरू हुई 15 से 20 फरवरी 2023 तक पटना में भाकपा माले के होने वाले राष्ट्रीय महाधिवेशन व गाँधी मैदान में “लोकतंत्र बचाओं-भारत बचाओं” रैली की तैयारी को लेकर बैठक में गहन विचार-विमर्श किया गया। बैठक को संबोधित करते माले नेता धीरेंद्र झा ने कहा कि मोदी सरकार ने भारत की अर्थव्यवस्था को अम्बानी-अडाणी सरीखे कारपोरेट पूंजीपतियों के हाथों नीलाम कर दिया अमृत काल में अमृत को पूंजीपतियों ने हड़प लिया है और जनता के हिस्से मंहगाई-बेकारी रूपी विष को उड़ेल दिया भाजपा की सरकार दलित-पिछड़ों के आरक्षण को समाप्त करने पर तुली है इसी साजिश के तहत नगरनिकायों के चुनावों को टालने की कोशिश कि आगे उन्होंने कहा कि महागठबंधन की नई सरकार को भाजपा के दमन के प्रतीक बुलडोज़र पर रोक लगानी चाहिए। बैठक को पार्टी राज्य स्थायी समिति के सदस्य बैद्यनाथ यादव ने कहा कि जो गरीब जहां बसे हैं उनका सर्वे हो और तदनुकूल नया वास आवास कानून बनें। सहरसा जिला सचिव ललन यादव, सुपौल जिला सचिव जयनारायण यादव व मधेपुरा जिला सचिव रामचंद्र दास की संयुक्त अध्यक्ष मंडली के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। भाकपा माले नेता भारत भूषण सिंह, कुंदन यादव, मुकेश कुमार, वकील कुमार यादव, नईम आलम, विक्की राम, संतोष राम, बिजेंद्र यादव, अशोक कुमार सुमन, अच्छेलाल महतो, सुभाष मल्लिक, जन्मयजय राई, वीणा देवी सहित तीनों जिलों के भाकपा माले के जिला नेतृत्वकारी साथी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button