स्थानीय निकाय के प्रतिनिधियों के हित में की गई 6 सूत्री घोषणा पर दिया साधुवाद

सरकार ने थमाया झुनझुना, ग्रीष्मकालीन सत्र में होगा आंदोलन तेज - किरण देव यादव

स्थानीय निकाय के प्रतिनिधियों के हित में की गई 6 सूत्री घोषणा पर दिया साधुवाद / सरकार ने थमाया झुनझुना, ग्रीष्मकालीन सत्र में होगा आंदोलन तेज – किरण देव यादव जे टी न्यूज, खगड़िया: बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह खगड़िया जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तथा प्रधान सचिव, मुख्य सचिव, पंचायती राज विभाग के सचिव, निदेशक को साधुवाद एवं आभार व्यक्त किया है। तथा स्थानीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को हार्दिक बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है।
त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि महासंघ के संयोजक किरण देव यादव ने कहा कि विगत 8 जून को पंच सरपंच संघ, मुखिया संघ, न्याय मित्र संघ, न्याय सचिव संघ, प्रहरि संघ, वार्ड सदस्य संघ, प्रमुख संघ, जिला परिषद संघ, का संयुक्त बैठक में लिए गए फैसले के आलोक में 26 सूत्री मांग पत्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंपा गया था। परिणाम स्वरूप 9 जून को बिहार सरकार के मुख्य सचिव पंचायती राज विभाग के सचिव एवं निदेशक के साथ स्थानीय निकाय के प्रतिनिधियों शिष्टमंडल पंच सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला, मुखिया संघ के प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश राय, आदि सभी संघ के अध्यक्ष के साथ हुई बैठक में 6 सूत्री मांगों के बाबत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रांक सीएम आफिस 286, दिनांक 12 6.2025 के तहत घोषणा किए, जिसमें स्थानीय निकाय के प्रतिनिधियों को डेढ़ गुणा मासिक भत्ता बढ़ाने, 5 साल के कार्य अवधि में सामान्य मृत्यु होने पर भी 5 लाख रुपए मुआवजा देने, गंभीर बीमारी में इलाज हेतु मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता देने, मनरेगा में 5 लाख रुपए से वृद्धि कर 10 लाख रुपया तक कार्य करने, प्रतिनिधियों को सहज सरल प्रक्रिया के तहत हथियार का लाइसेंस निर्गत करने, 1069 पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य जल्द पूरा करने, 15 वें वित्त आयोग एवं राज्य वित्त आयोग द्वारा 15 लाख रुपए तक कार्यान्वयन करने की घोषणा किया गया है।
मुख्यमंत्री द्वारा उक्त घोषणा करने पर श्री यादव ने हार्दिक बधाई साधुवाद देते हुए हर्ष व्यक्त किया है।समाजसेवी किरण देव यादव ने कहा कि संघ के द्वारा निरंतर किए जा रहे निरंतर आंदोलन करने, मांग पत्र प्रेषण, ध्यानाकर्षण करने के बावजूद सरकार द्वारा स्थानीय निकाय के प्रतिनिधियों को सम्मानजनक पेंशन चालू करने एवं एमएलसी चुनाव का वोटर बनाने संबंधी महत्वपूर्ण मांग पर घोषणा नहीं करने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया एवं आक्रोश व्यक्त किया है। स्थानीय निकाय के प्रतिनिधि ठगा महसूस कर रहा है। स्थानीय प्रतिनिधियों ने मुख्य मांग कुछ लेकर गए थे सरकार झुनझुना थमा दिया है। घोषणाएं संतोषजनक नहीं है। अन्य संघ के संदर्भ में कोई भी मांग पूरा नहीं हुई जिससे स्थानीय निकाय के प्रतिनिधियों एवं कर्मियों में आक्रोश व्याप्त है।
श्री यादव ने कहा कि सांसद विधायक मंत्री जितने बार चुनाव जीतकर आते हैं उतनी बार पेंशन मिलता है, विगत महीने 27% वेतन भत्ता वृद्धि किए हैं। किंतु स्थानीय निकाय के प्रतिनिधि को पेंशन चालू करने में सौतेला व्यवहार करते हैं। साथ ही पंच सरपंच को एमएलसी चुनाव का वोटर नहीं बना कर गांधी जी के सपना पर कुठाराघात किया जा रहा है। जबकि सभी प्रतिनिधि एक ही प्रकार के वोट से जीत कर आते हैं। सांसद विधायक मंत्री पेंशन लेना बंद करें स्थानीय निकाय के प्रतिनिधि भी पेंशन का मांग नहीं करेंगे।
श्री यादव ने कहा कि ग्रीष्मकालीन सत्र में मुख्यमंत्री विधानसभा का घेराव करने हेतु जल्द ही रणनीति बनाकर निर्णायक आंदोलन तेज किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button