जिलाधिकारी ने किया बाढग्रस्त क्षेत्रों का दौरा

जिलाधिकारी ने किया बाढग्रस्त क्षेत्रों का दौरा जे टी न्यूज, मधुबनी. जिलाधिकारी आनंद शर्मा द्वारा मधेपुर प्रखंड के संभावित बाढ़ ग्रस्त पंचायत यथा गढ़गांव, बसीपट्टी ,महापतिया आदि का सघन निरीक्षण किया गया। उन्होंने कोशी सुरक्षा बांध का भी वरीय अधिकारियों एवं अभियंताओं के साथ विस्तृत रूप से जायजा लिया। जिलाधिकारी द्वारा कोशी सुरक्षा बांध के संवेदनशील स्थलों के निरीक्षण के क्रम में संबंधित अभियंताओं को सभी तरह की कटाव रोधी व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने आम जनों से मिलकर उनकी समस्याओं को भी सुना साथ ही उनका फीडबैक भी लिया । जिलाधिकारी ने उपस्थित प्रखंड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि स्थाई बाढ़ राहत स्थल को पंचायत को हैंडोवर करें साथ ही मुखिया एवं पंचायत सचिव को रखरखाव की जवाबदेही।दे। उन्होंने उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी अंचलाधिकारी, बीडीओ आदि को निर्देश दिया कि बाढ़ पूर्व सभी तैयारियां को अभी से ही पूरी तरह से पूर्ण कर लें। जिलाधिकारी द्वारा बाढ़ ग्रस्त पंचायत में स्वास्थ्य सुविधाओं का भी जायजा लिया गया ।उन्होंने स्थानीय लोगों से सरकार की चल योजनाओं एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का फीडबैक लिया। इस अवसर अपर समाहर्ता आपदा संतोष कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी कुमार गौरव, प्रखंड विकास प्राधिकारी मधेपुर ,अंचल अधिकारी मधेपुर, सहिt संबंधित विभाग के अभियंता आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button