*हसनपुर थाना क्षेत्र में काली मंदिर की दीवार गिरने से तीन की दर्दनाक हुई मौत, लगभग आधा दर्जन घायल। रमेश शंकर झा/नवीन कुमार वर्मा, समस्तीपुर बिहार। सब पे नजर सब की खबर।*
रमेश शंकर झा/नवीन कुमार वर्मा,
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के बड़गांव गांव में काफी पुरानी काली माता मंदिर की दीवार तालाब में गिरने से छठ व्रती महिलाओं की हुई मौत। जिससे तीन छठ व्रती महिला की दर्दनाक मौत हो गई है औऱ 6 लोगो की हालत गंभीर बनी हुई है।
इस घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि आज सुबह लगभग 8:00 बजे से पहले काली माता मंदिर, जो पुरानी थी उसकी दीवार तालाब में गिर जाने से वहाँ पर छठ पूजा के लिये लोगो की काफी भीड़ जुटी हुई थी। उसी दौरान यह बड़ा हादसा हो गया। वहीँ मृतिका लगभग 35 वर्षीय लीला देवी, मृतिका लगभग 35 वर्षीय बच्ची देवी, मृतिका लगभग 32 वर्षीय राधा देवी बताई जा रही है। इस घटना के बाद परिजनों एवं ग्रामीणों के द्वारा शव निकाले गए हैं। इसमें जेसीबी की मदद भी ली गई है।रोसड़ा एसडीओ अमन कुमार सुमन खुद बचाव कार्य में लगे हुये है।