मधुबनी-51लाख का सोने का जेवरात,चांदी का सिक्का,बिस्कुट व नगद के साथ पुलिस नें तीन क़ो दबोचा

मधुबनी-51लाख का सोने का जेवरात,चांदी का सिक्का,बिस्कुट व नगद के साथ पुलिस नें तीन क़ो दबोचा

 

प्रो अरुण कुमार/ जेटी न्यूज

मधुबनी।मधुबनी पुलिस अधीक्षक सुशील क़ुमार नें समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेस में बताया की रहिका थाना अन्तर्गत गांव सप्ता के उगना कॉलोनी निवासी विमलेश ठाकुर की पत्नी रत्ना ठाकुर नें रहिका थानाध्यक्ष अरुण क़ुमार क़ो एक आवेदन दिया की 6जुलाई 2022क़ो रात्रि में उनके घर में घुसकर अज्ञात चोर द्बारा करीब 25भर सोना,90,000 नगद एवं एक मोबाईल का चोरी कर लिया गया है।इस संबंध में अज्ञात चोरों के विरुद्ध रहिका थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया।

बताते चले की कांड के उदभेदन,अज्ञात अभियुक्तो की गिरफ्तारी एवं चोरी की गई सामानों की बरामदगी हेतु एसपी सुशील क़ुमार के निर्देश पर सदर डीएसपी राजीव क़ुमार एवं बेनीपट्टी डीएसपी अरुण क़ुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।एसपी सुशील क़ुमार नें बताया की विशेष टीम नें वैज्ञानिक एवं तकनीकी अनुसंधान अभियुक्त राजेश्वर महतो का पुत्र सुजीत महतो,छेदी मुखिया का पुत्र महादेव क़ुमार मुखिया एवं राजेश्वर महतो की पत्नी चंद्रकला देवी तीनो क़ो पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया!इन तीनो अभियुक्त में सुजीत महतो का आपराधिक इतिहास भी है।

इसके विरुद्ध रहिका थाना में जून 2020में ही पॉक्सो एक्ट सहित कई अन्य धाराओं में मामला दर्ज है।इन तीनो अभियुक्तो के पास से पुलिस नें चोरी की गई मोबाईल,तकरीबन 679.08ग्राम का सोने का जेवरात जिसका अनुमानित मूल्य 51लाख रुपया,चांदी का सिक्का 5पीस,चांदी का बिस्किट 2पीस एवं 40000नगद की बरामदगी की है।

Related Articles

Back to top button