पत्रकार संजय कुमार पंडित के साथ साइबर फ्रॉड थाना में 25 हजार रुपये ठगी का आवेदन

पत्रकार संजय कुमार पंडित के साथ साइबर फ्रॉड थाना में 25 हजार रुपये ठगी का आवेदन जे टी न्यूज, जयनगर(मधुबनी);
युवा पत्रकार संजय कुमार पंडित के साथ साइबर ठगों ने 25 हजार रुपये की धोखाधड़ी किया है और इस संबंध में उन्होंने जयनगर थाना में एफआईआर दर्ज करने हेतु आवेदन दिया है। “जयनगर हलचल न्यूज” नामक सोशल मीडिया पोर्टल के संस्थापक-सम्पादक-सह-भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के मधुबनी जिला कोषाध्यक्ष संजय कुमार पंडित किसी कार्य में व्यस्त रहने के दौरान झांसेबाजों के चाल में फँस गए और अपनी जमा-पूँजी में से 25 हजार रुपये गंवा बैठे। इन्हें ठगी का एहसास तब हुआ जब वे अपना पैसा वापस माँगने लगे तो जालसाज ने अपना नंबर बंद कर लिया। ठगी का मामला 29 मार्च 2025 का है जब साइबर फ्रॉड ने ऑनलाइन पत्रकार संजय पंडित से पैसे झटक लिये। जयनगर थाना के बैरा गाँव निवासी पत्रकार संजय कुमार पंडित ने अपनी ओर से पैसा वापसी के लिए प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिलने पर पुलिस और साइबर विंग में प्रमाण सहित शिकायत कर पैसा वापसी और फ्रॉड के विरुद्ध विधिक कार्रवाई हेतु आवेदन दिया है। हालाँकि इस मामले में अभी तक केस दर्ज नहीं किया गया है, आगे यह देखना है कि उन्हें कबतक न्याय मिल पाता है।

Related Articles

Back to top button