एनसीसी कैडेटों को साइबर सुरक्षा की दी गई जानकारी

एनसीसी कैडेटों को साइबर सुरक्षा की दी गई जानकारी जे टी न्यूज, सासाराम (रोहतास) 42 बिहार बटालियन एनसीसी सासाराम के तत्वाधान में कैंप कमांडेंट कर्नल धर्मेंद्र सिंह मलिक के नेतृत्व में संत पॉल स्कूल सासाराम में चल रहे संयुक्त वार्षिक शिविर के छठवां दिन 13 बिहार बटालियन एनoसीoसीo औरंगाबाद से आए हुए लेफ्टिनेंट कर्नल प्रदीप दक्षक के द्वारा गया ग्रुप से आए हुए थल सैनिक कैंप सिलेक्शन के लिए कैडेटों का टेस्ट लिया गया। उसके बाद बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल धर्मेंद्र सिंह मलिक के द्वारा साइबर सुरक्षा के बारे में बिस्तर से बताया गया। उन्होंने बताया कि साइबर अपराधों को रोकने के लिए, मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें, संदिग्ध लिंक और ईमेल से बचें, एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का उपयोग करें, और अपनी व्यक्तिगत जानकारी को ऑनलाइन साझा करने में सावधानी बरतें, साइबर अपराधों को रोकने के लिए, निम्नलिखित उपाय किए जा सकते हैं। साइबर अपराध को रोकने के लिए, निम्नलिखित उपाय किए जा सकते हैं जैसे कि मजबूत पासवर्ड का उपयोग करे, सोशल मीडिया अकाउंट को प्राइवेट ही रखे, फ्री वाईफाई से बचे उसके बाद उन्होंने बताया कि अभी अभी हमारे देश में सुनने को मिला था कि हमारे सोशल मीडिया पर लिंक भेजा जाता है और जब हम उसको खोलते है तो हमारा अकाउंट खाली हो जाता है तो इन सब चीजों से बचना है और डिजिटल अरेस्ट के बारे में भी बिस्तर से बताए और उन्होंने यही कहे कि सबसे पहले तो घबराना नहीं है और अपने माता पिता को बताना है और साइबर क्राइम का हेल्पलाइन नबर पर 1930 या फिर साइबर क्राइम बेवसाइट पर जाकर कंप्लेन करे इत्यादि के बारे में बिस्तर से जानकारी दी गई इस कैंप को सुचारू रूप से चलाने में लेफ्टिनेंट कर्नल अनूप कुमार सूबेदार मेजर ललित कुमार के साथ साथ 611 कैडेट प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button