शिवहर में प्रशांत किशोर का NDA पर बड़ा हमला

बिहार में डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद बच्चों के शरीर पर सूती कपड़ा या पैरों में चप्पल नहीं

शिवहर में प्रशांत किशोर का NDA पर बड़ा हमला / बिहार में डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद बच्चों के शरीर पर सूती कपड़ा या पैरों में चप्पल नहीं  जे टी न्यूज, शिवहर: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर बिहार में संपूर्ण क्रांति और व्यवस्था परिवर्तन के उद्देश्य से सिताब दियारा से शुरू की गई ‘बिहार बदलाव यात्रा’ के तहत आज शिवहर और पूर्वी चंपारण के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। उन्होंने शिवहर के तरियानी प्रखंड स्थित युगल किशोर जय मंगल महाविद्यालय में आयोजित बिहार बदलाव सभा को संबोधित किया। शिवहर पहुंचने पर प्रशांत किशोर का विभिन्न स्थानों पर नागरिकों द्वारा स्वागत किया गया। इसी क्रम में नरवारा बाजार, तरियानी चौक, बजरिया आदि स्थानों पर बड़ी संख्या में पार्टी और उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। ढोल- नगाड़ों के साथ समर्थकों ने उन्हें फूल- माला से लाद दिया। अपने संबोधन में प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं पिछले 3 सालों से बिहार के गांव-गांव घूम रहा हूं लेकिन बच्चों के शरीर पर सूती कपड़ा या पैरों में चप्पल नहीं है। इसीलिए आपको अपने बच्चों की चिंता करनी है, कोई नेता आपके बच्चों की चिंता नहीं करेगा। उन्होंने उदाहरण देते हुए समझाया कि बिहार के लोगों को लालू जी से सीखना चाहिए कि बच्चों की चिंता क्या होती है। उन्होंने कहा कि लालू जी का बेटा 9वीं पास भी नहीं किया है, फिर भी वह चाहते हैं कि उनका बेटा राजा बने और दूसरी तरफ बिहार के लोग जिनके बच्चे मैट्रिक, बी.ए. (B.A), एम.ए. (M.A) कर चुके हैं, फिर भी उन्हें नौकरी नहीं मिल रही है।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा हमला करते हुए उन पर गलत बयान देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने आज सीवान में अपने भाषण में कहा कि NDA सरकार ने बिहार के 4 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है। हम पिछले 2-2.5 साल से बिहार के हर गांव में घूम रहे हैं, कहीं भी हमें उन 4 करोड़ लोगों में से एक भी नहीं मिला, जिन्हें मोदी जी की सरकार ने गरीबी रेखा से बाहर निकाला है। जब हम लोगों से पूछ रहे हैं कि क्या वे भाजपा और मोदी को वोट देंगे, तो हर कोई हाथ उठाकर मना कर रहा है।इस बार वोट लालू, नीतीश, मोदी के लिए नहीं, इस बार वोट बिहार में बदलाव के लिए देना है, इस बार वोट अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए देना है- प्रशांत किशोर* प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में अधिकारी और नेता राशन कार्ड बनाने से लेकर जमीन की रसीद कटाने तक के लिए रिश्वत ले रहे हैं, जिससे आम लोग परेशान हैं। उन्होंने कहा कि वह यहां लोगों को जागरूक करने आए हैं, उन्हें अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट करना चाहिए। जनता इस बात से संतुष्ट है कि उसे पांच किलो अनाज, सिलेंडर और बिजली मिल रही है। लेकिन जनता यह नहीं सोचती कि उसके बच्चों को शिक्षा और रोजगार नहीं मिल रहा है।

उन्होंने शिवहर की जनता से अपील की कि उन्हें और उनके बच्चों को लूटने वाले नेताओं को वोट न दें। अगली बार अपने बच्चों के लिए वोट दें और बिहार में जनता का राज स्थापित करें। बिहार में व्यवस्था परिवर्तन कर जनता का राज स्थापित करने के लिए नेताओं का चेहरा देखकर वोट न करें। चुनाव में वोट लालू, नीतीश और मोदी के चेहरे पर नहीं अपने बच्चों के चेहरे को देखकर दीजिएगा। अगली बार अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करें।

प्रशांत किशोर की जनसभा में हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। सुबह से ही बड़ी संख्या में युवा और महिलाएं जनसभा स्थल पर पहुंचने लगे थे और जन सुराज के सूत्रधार को सुनने के लिए उनमें काफी उत्साह देखा गया। कार्यक्रम में पार्टी के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शाल ओढ़ाकर और माला पहनाकर सम्मानित किया।

Related Articles

Back to top button