जयनगर (भारत) से बिजलपुरा (नेपाल) तक की नेपाल रेलवे सेवा शुरू की गई

जयनगर (भारत) से बिजलपुरा (नेपाल) तक की नेपाल रेलवे सेवा शुरू की गई जे टी न्यूज़, जयनगर : भारत और नेपाल के बीच रेल संपर्क को मजबूती देने के लिए जयनगर (भारत) से बिजलपुरा (नेपाल) तक की नेपाल रेलवे सेवा शुरू की गई है। इस ऐतिहासिक रेल सेवा को दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों – भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री श्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ – ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।यह रेल सेवा भारत-नेपाल मैत्री का प्रतीक मानी जा रही है और इसके माध्यम से दोनों देशों के बीच व्यापार, पर्यटन और जन-संपर्क को बढ़ावा मिलेगा। यह परियोजना भारत सरकार की ‘नेबरहुड फर्स्ट’ नीति के अंतर्गत शुरू की गई है, जिसमें पड़ोसी देशों के साथ बेहतर कनेक्टिविटी और सहयोग पर विशेष जोर दिया जाता है। जयनगर से शुरू होकर यह ट्रेन जनकपुरधाम होते हुए नेपाल के मधेस प्रदेश के बिजलपुरा तक जाती है। कुल लंबाई लगभग 69 किलोमीटर है, जिसमें से अधिकांश हिस्सा नेपाल में स्थित है। इस मार्ग पर आधुनिक डीजल-इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (DEMU) ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जो यात्रियों को आरामदायक और सुरक्षित सफर प्रदान करती हैं। इस रेल सेवा के शुरू होने से न केवल नेपाल के नागरिकों को भारत के साथ यात्रा में सुविधा होगी, बल्कि यह जनकपुरधाम जैसे धार्मिक स्थल तक तीर्थ यात्रियों की पहुँच भी आसान बनाएगी। इससे दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक और सामाजिक संबंध और मजबूत होंगे। यह परियोजना भारत और नेपाल के बीच मित्रता और सहयोग का एक नया अध्याय है, जो भविष्य में और भी क्षेत्रों में साझेदारी को बढ़ावा देगा।
सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे स्टेशन की सुरक्षा 48 बटालियन एसएसबी ,जीआरपी एवं ट्रेन की सुरक्षा नेपाल के APF करते है APF ट्रेन के साथ आते एवं जाते है ।रेलवे स्टेशन परिसर में भारतीय सीमा शुल्क मौजूद है जो आने जाने बालो का समान की जांच पड़ताल के साथ आईडी भी देखते है ,भारत से नेपाल एवं नेपाल से भारत आने के लिए नागरिकता या पहचान पत्र होना आवश्यक है ।

Related Articles

Back to top button