11 वीं अंतराष्ट्रीय योग दिवस का दीप प्रज्वलित कर हुआ उद्धघाटन
11 वीं अंतराष्ट्रीय योग दिवस का दीप प्रज्वलित कर हुआ उद्धघाटन
जे टी न्यूज मधुबनी.11 वीं अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन मधुबनी एवं जिला आयुष समिति मधुबनी के संयुक्त तत्वाधान में जिला खेल भवन में मुकेश रंजन (अपर समाहर्ता मधुबनी),परिमल कुमार (उप निदेशक जन संपर्क विभाग पदाधिकारी मधुबनी, चंदन कुमार झा (एस०डी०ओ० सदर मधुबनी), प्रशांत कुमार (उप निर्वाचन पदाधिकारी मधुबनी), ललन चौधरी (कृषि पदाधिकारी मधुबनी), डॉ० राजेश (पशुपालन पदाधिकारी मधुबनी), शशि शेखहरण (जिला परिवहन पदाधिकारी मधुबनी), डॉ० हरेन्द्र कुमार (सिविल सर्जन मधुबनी), एवं डॉ० प्रेमलता (जिला देशी चिकित्सा पदाधिकारी), मधुबनी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलीत कर विधिवत अंतराष्ट्रीय योग दिवस का उदघाटन किया गया। जिसमे योग प्रशिक्षक के रूप में मिथिला प्राकृतिक चिकित्सा योग सोधसंस्थान के निदेशक डॉ० उमेश कुमार उषाकर मुख्य योग प्रशिक्षक के रूप में एवं बिहार नेचुरो योग सर्विस एसोशिएशन के सदस्य इना देवी पायल कुमारी, सुनीता कुमारी, डॉली कुमारी, डॉ० मो० रमीज, डॉ० सुजीत कुमार, डॉ० आदिल नजीरी, हेमन्त कुमार झा, आदि सहयोगी योग प्रशिक्षक के रूप में आयुष मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार योग प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया गया एवं सभी प्रतिभागीयों को औषधि पौधा का वितरण किया गया एवं मतदाता जागरूकता अभियान के तहत उपस्थित सभी प्रतिभागियो ने स्वस्थ लोकतंत्र की स्थापना हेतु निर्भय एवं निश्चित मतदान का शपथ भी लिया। इस कार्यक्रम में योग से जीवन,मतदान से लोकतंत्र,स्वस्थ नागरिक,सजग मतदाता,योग अभ्यास करे,एवं लोकतंत्र मजबूत करे,आदि थीम पर आधारित सेल्फी कार्यक्रम,मतदाता जागरूकता गीत एवं मतदाता जागरूकता शपथ का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर काफी संख्या में युवाओं सहित बड़े बुजुर्गों ने मतदाता जागरूकता सेल्फी सेंटर पर अपने सेल्फी भी लिया।


