देशहित में सफल संबोधन कर भारत लौटे सांसद संजय झा के सम्मान में भव्य अभिनंदन समारोह की हैं तैयारी – ईश्वर मंडल
देशहित में सफल संबोधन कर भारत लौटे सांसद संजय झा के सम्मान में भव्य अभिनंदन समारोह की हैं तैयारी – ईश्वर मंडल / जुब्ली हॉल में आयोजित अभिनंदन समारोह में जुटेंगे पार्टी के हजारों कार्यकर्ता
जेटी न्यूज दरभंगा ब्यूरो:-पाकिस्तान के आतंकी गतिविधियों के विरुद्ध दुनियाभर के मंचों पर देशहित एवं भारतीय सुरक्षा को लेकर अपना रुख स्पष्ट कर भारत लौटे संसदीय प्रतिनिधिमंडल के नेतृत्वकर्ता जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह सांसद संजय झा के सम्मान में आज होने वाली आयोजित भव्य अभिनंदन समारोह की समुचित तैयारी पूरी कर ली गई हैं। इसको लेकर अंतिम चरण की बैठक कर जदयू जिलाध्यक्ष ईश्वर ने अपने जारी विज्ञप्ति में कहा हैं कि मिथिलांचल के पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से अपील करते हुए कहा हैं कि आतंकी मंसूबे के विरुद्ध सफल संबोधन कर भारत लौटे राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा के सम्मान में आज रविवार को मिथिला विश्वविद्यालय के नरगौना परिसर स्थित जुबली हॉल में अभिनंदन समारोह आयोजित की गई हैं। जिसकी समुचित तैयारी पूरी करने के साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश एवं जिम्मेवारी भी दी गई हैं। जिलाध्यक्ष ने कहा हैं कि देशहित में अहम भूमिका अदा कर लौटने वाले मिथिला के लाल संजय झा का स्वागत मैथिल परंपरानुसार पाग मखान चादर के साथ ही ढोल तासे के बीच होगी। जिससे समाज के हर पंक्ति में सकारात्मक संदेश का आदान प्रदान भी होगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में खासे उत्साह हैं। सबों के सहयोग से इस कार्यक्रम को सफल बनाना ही मेरी पहली प्राथमिकता हैं। तैयारी को अंतिम रूप देने के मौके पर जिला संगठन प्रभारी केदारनाथ भंडारी ,जदयू नेता कन्हैया साह, प्रदेश महासचिव सुभाष यादव, विधानसभा प्रभारी संजीव कुमार मुन्ना एवं प्रखंड अध्यक्ष गोविंद मंडल सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहें जिसमे राजीव झा उर्फ लालू झा, कन्हैया शाह, पप्पू महासेठ, रामबाबू यादव, सुनील ठाकुर, विकास यादव,मनोज ठाकुर, नागेंद्र पासवान, मदन प्रसाद राय, दीदार हुसैन चंद, सुभाष यादव, शशी पटेल, आसिफ कमाल, जमशेद, शशि कुमार, मोहम्मद सद्दाक, मुजम्मिल, इत्यादि लोग उपस्थित हुए

