रामबहादुर बाबू के विरासत को और समृद्ध बनायेंगे:मनोहर

रामबहादुर बाबू के विरासत को और समृद्ध बनायेंगे:मनोहर

पुस्तकालय खुलने से अध्ययन करने की संस्कृति को मिलेगा बढ़ावा:शास्त्री

 

पूर्व विधायक रामबहादुर आजाद की 90 वीं जयंती मनायी गई व समाजवादी पुस्तकालय का हुआ उद्घाटन

जे टी न्यूज, खगड़िया:

समाजवादी नेता एवं पूर्व विधायक स्मृति शेष राम बहादुर आज़ाद की 90 वीं जयंती समारोह सोमवार को योगीराज डॉ. रामनाथ अघोरी पार्क में हर्षोल्लास के साथ मनायी गई ।

मौके पर पूर्व विधायक की प्रतिमा पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन कर उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया गया । इस अवसर पर पूर्व विधायक की याद में ‘समाजवादी पुस्तकालय’ का उद्घाटन मुख्य अतिथि नगर परिषद के पूर्व चैयरमेन एवं राजद के जिलाध्यक्ष मनोहर यादव, भाजपा नेता ई. धर्मेंद्र यादव,

लोजपा रामविलाश के जिलाध्यक्ष शिवराज यादव, वरीय सामाजिक कार्यकर्ता एवं जद यू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, श्रीकांत पोद्दार, आज़ाद जी के पुत्र अंजय देव, अशोक देव, रणवीर, लंबू जी आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने की। अपने संबोधन में मनोहर यादव ने स्व0 आज़ाद को कट्टर समाजवादी बताते हुए उनकी विरासत को और समृद्ध बनाने की बात कही। ई. धर्मेंद्र ने उनके अधूरे सपने को पूरा करने का संकल्प दिया।

पोद्दार महासभा के अध्यक्ष श्रीकांत पोद्दार ने कहा कि आज़ाद ने हमेशा से ग़रीबों को आवाज देने का काम किया। शिवराज यादव ने कहा कि वे हमारे अभिवावक थे उनकी कृति सदैव अनुकरणीय है।अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में राकेश पासवान शास्त्री ने स्व0 आज़ाद के जीवन वृत पर विस्तृत चर्चा करते हुए उन्हें शोषितों,

दलितों, पीड़ितों का मसीहा बताया।उन्होंने कहा कि इस पुस्तकालय से अध्ययन करने की संस्कृति का विकास होगा। मौके पर अंजय देव, अशोक देव, शयनन्दन पोद्दार, ई सुरेश्वर पोद्दार, राजेन्द्र पोद्दार,दंत चिकित्सक डॉ. अमित आंनद, पूर्व जिला पार्षद अनिल सिंह कुशवाहा, मनोज देव, आशुतोष पोद्दार, लंबू, रमेश चौधरी,वार्ड पार्षद रणवीर कुमार एवं रोहित साह आदि उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन बालेश्वर आज़ाद ने किया।

Related Articles

Back to top button