बाबा दिना भदरी मेला समिति की ओर से दंगल कुश्ती का आयोजन
बाबा दिना भदरी मेला समिति की ओर से दंगल कुश्ती का आयोजन
जे टी न्यूज, अलौली /खगड़िया:
बाबा दिना भदरी मेला समिति की ओर से अलौली अंचल के मौसी में चार दिवसीय मेला के अवसर पर दंगल कुश्ती का आयोजन किया गया दंगल कुश्ती में मध्य प्रदेश बंगाल नेपाल बिहार के पहलवान का जूठन हुआ इस अवसर पर दंगल कुश्ती का उद्घाटन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी खगरिया जिला सचिव कांग्रेस प्रभाकर प्रसाद सिंह छात्र नेता एवं जिला पर्षद क्षेत्र संख्या एक के पार्षद संयुक्त रूप से किया l उद्घाटन करते हुए अपने संबोधन में प्रभाकर प्रसाद सिंह जिला सचिव ने कहा इस इलाके के नौजवानों द्वारा मौसी पंचायत के मान सम्मान को आगे बढ़ाने हेतु लगातार हर साल चार दिवसीय मेला का आयोजन किया जाता है मेला के अवसर पर तरह-तरह का सांस्कृतिक कार्यक्रम कर
मौके पर मेला कमेटी के अध्यक्ष राम सदा एवं सचिव मनोज सदा शाहिद तमाम मेला कमेटी के साथियों को धन्यवाद देता हूं विशेष कर अलौली के पहलवान उजागर को धनबाद देता हूं जिससे पहलवानी के एक पेच से मध्य प्रदेश की पहलवान के चारों खाने चित कर दिया


