9 जुलाई के प्रस्तावित आम हड़ताल को सफल बनाने के लिए सड़क पर उतरेगा सीपीएम – मनोज
6 जुलाई को पटना शहर में कार्यकर्ता कन्वेंशन
9 जुलाई के प्रस्तावित आम हड़ताल को सफल बनाने के लिए सड़क पर उतरेगा सीपीएम – मनोज/6 जुलाई को पटना शहर में कार्यकर्ता कन्वेंशन
जे टी न्यूज, पटना: आज सीपीएम पटना जिला कमिटी की बैठक राज्य कमिटी सदस्य मनोज चंद्रवंशी की अध्यक्षता में हुई ! बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा की जन संघर्ष के दबाब में राज्य सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन में बढ़ोतरी की है ! सामाजिक सुरक्षा पेंशन जरूरतमंद व्यक्ति को मिले वो सरकार की जिम्मेवारी है ! ब्लॉक से जिला स्तर कार्यालय तक दलालो एवं माफिआओ का कब्जा है ! राशन कार्ड से लेकर सभी तरह के कागजात बनाने में बिना लेनदेन का कोई कार्य नहीं होता है ! सरकारी कार्यालय में भ्रस्ट्राचार चरम पर है ! दाखिल खारिज कराने में कर्मचारी और अंचल पदाधिकारी से मिलने में आमलोगों को काफी परेशानी करना पड़ता है ! राशन कार्ड बनाने में स्थायी आवासीय प्रमाण पत्र मांगकर बेघर परिवारों के आवदेन को छांटा जा रहा है ! सभी तरह के सरकारी योजनाओ में दलालो और भ्रस्ट कर्मचारियों को रकम कमाने का जरिया बन गया है ! आम गरीब अभी भी वंचित है ! गरीबों को 2 लाख रुपया देने की योजना भी सिर्फ कागज पर सीमित है ! सरकार 2 लाख रुपये और बेघर को आवास किसे दे रही है उसे सार्वजनिक नहीं किया जाता है ! योजनाओ का लाभ में घोटाला हो रहा है !
किसान मजदूर संघठनो के देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए सीपीएम कार्यकर्ता पटना की सड़को पर उतरेंगे !
बिभिन्न आम जन समस्याओं को लेकर 6 जुलाई को पटना में कार्यकर्ता कन्वेंशन किया जायेगा !
बैठक में राज्य कमिटी सदस्य मनोज चंद्रवंशी, शिव कुमार विधार्थी, प्रो सी पी मंडल, सरिता पांडेय, सुरेंद्र कुमार, सोने लाल प्रसाद, त्रिलोकी पांडेय, सुजीत कुमार, चुन्नू सिंह, कुलभूषण गोपाल, राजीव रंजन, रामनरेश सिंह, आमोद कुमार, पारस पाल, वाई पी यादव, अरविन्द कुमार, दिनेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे !


