राज्य स्तरीय अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए ग्रामीण आवास कर्मी
राज्य स्तरीय अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए ग्रामीण आवास कर्मीजे टी न्यूज, समस्तीपुर : राज्यभर के ग्रामीण आवास कर्मी अब आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं। सगासा संघर्ष समन्वय समिति, बिहार (राज्य ग्रामीण आवासकर्मी संघ, सेवा संघ, पर्यवेक्षक संघ एवं लेखापाल संघ की संयुक्त इकाई) के आह्वान पर 20 जून 2025 से अनिश्चितकालीन राज्य स्तरीय हड़ताल की शुरुआत समस्तीपुर स्थित महासंघ कार्यालय से की गई। धरना स्थल पर कर्मियों ने नारे लगाए:
आवाज दी हम एक हैं, राज्य ग्रामीण आवासकर्मी संघ जिंदाबाद!”
📢 “ग्रामीण आवास कर्मियों की है ये ललकार, बंद करो अब अत्याचार!”
✊ प्रमुख मांगें:
🔹 मानदेय में सम्मानजनक वृद्धि
🔹 सेवा स्थायीत्व और राज्यकर्मी का दर्जा
🔹 समुचित सामाजिक सुरक्षा और कार्य की गारंटी
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत कार्यरत इन कर्मियों ने बताया कि वर्षों से कम वेतन पर संविदा पर काम कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी जायज मांगों को नज़रअंदाज़ कर रही है।
सगासा समिति के नेताओं ने कहा कि जब तक हमारी माँगें नहीं मानी जातीं, यह हड़ताल जारी रहेगी। इस दौरान पूरे राज्य में आवास कार्यों की प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है।