शहीद-ए-आजम राम प्रसाद बिस्मिल की125 वी जन्मदिवस पर दी गई है भावभीनी श्रद्धांजलि

 

शहाबुद्दीन अहमद
जेटी न्यूज ,बेतिया

जेटी न्यूज ,बेतिया-: सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सचिव डॉ0 एजाज अहमद, डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल ने विजुअल कार्यक्रम के माध्यम से, महान स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद शहीद-ए-आजम राम प्रसाद बिस्मिल की 125 वीं जन्मदिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि राम प्रसाद बिस्मिल का जन्म आज ही के दिन आज से 125 वर्ष पूर्व 11 जून 1897 ई0 को हुआ था। उनका सारा जीवन मातृभूमि की स्वतंत्रता एवं हिंदू मुस्लिम एकता के लिए समर्पित रहा। अपने 30 वर्षों के अल्पायु में उन्होंने राष्ट्रीय एकता , अखंडता एवं मातृभूमि की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास किया। धर्म जाति से ऊपर उठकर भारत को स्वतंत्रता प्रदान करने एवं भारत में सुख शांति समृद्धि एवं विकास के लिए हर संभव प्रयास किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में जिला में एक विश्वविद्यालय एवं राष्ट्रीय संग्रहालय की मांग बुद्धजीवियों ने की, जिसका सपना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ स्वतंत्रता सेनानियों ने देखा था।

Related Articles

Back to top button