9 अगस्त के बेतिया प्रदर्शन में मझौलिया से किसान और खेत मजदूर भाग लेंगे

9 अगस्त के बेतिया प्रदर्शन में मझौलिया से किसान और खेत मजदूर भाग लेंगे
जे टी न्यूज


बेतिया: भारत की कम्युनिस्ट (मार्क्सवादी) की जोकटिया शाखा समिति की बैठक रशीद मियां की अध्यक्षता में हुई । सीपीआईएम की पश्चिम चंपारण जिला सचिव मंडल सदस्य शंकर कुमार राव तथा सुशील श्रीवास्तव ने संबोधित किया । नेताओं ने कहा कि आज केन्द्र की मोदी सरकार देश के अंदर बढ़ रही मंहगाई बेरोजगारी की समस्याओं से जूझ रही आम जनता की उनको कोई फिक्र नहीं है। किसान घाटे की खेती कर रहे हैं ।खेत मजदूरों को वाजिब मजदूरी नहीं मिल रही है । लोग परेशान हैं ।
मोदी सरकार देश के अंदर सांप्रदायिक उन्माद फैलाने में लगी हुई है। इसी का नतीजा है मणिपुर की दरिंदगी भरी वह घटना । जिसमें 2 महिलाओं को निर्वस्त्र करके सड़कों पर घुमाया गया । उनके साथ खुलेआम बलात्कार किया गया और हत्या कर दी गई 1 जुलाई को हरियाणा के मेवात में बजरंग दल , विश्व हिंदू परिषद ने योजनाबद्ध तरीके से सांप्रदायिक उन्माद फैलाने की कारवाई की गई ।उनके वीडियो से स्पष्ट हो रहा है कि पूरी हरियाणा की सरकार सांप्रदायिक उन्माद को फैलाने में जुटी हुई थी । इस तरीके से पूरे देश में सांप्रदायिकता का नंगा नाच किया जा रहा है । नफरत पैदा किए जा रहे हैं । लेकिन किसान जो घाटे की खेती कर रहे हैं , आज मानसून की बारिश नहीं होने के चलते पश्चिम चंपारण सूखे की चपेट में है । महंगाई पर कोई नियंत्रण नहीं है ।लेकिन सरकार के कान पर जूं नहीं रेंगती । इसके विरुद्ध किसान खेत मजदूर , मजदूर संगठनों ने यह निर्णय लिया है कि 9 अगस्त को कारपोरेट लुटेरों भारत छोड़ो तथा पश्चिम चंपारण को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करो की मांग को लेकर बेतिया में जिला पदाधिकारी के समक्ष विशाल प्रदर्शन किया जाएगा । मझौलिया से इस प्रदर्शन में सैकड़ों की तादाद में किसान खेत मजदूर भाग लेंगे । बैठक में सदरे आलम , बीरेंद्र राम, छठू भगत आदि शामिल थे।

Related Articles

Back to top button