सीएस की निगरानी में पीएचसी में हुआ वैक्सीन नेशन पर ड्राई रन । ••••पहले स्वास्थय कर्मियों को लगेगा टीका ।

 

जेटी न्यूज।

 

नौतन/पश्चिम चम्पारण:- राज्य स्वास्थय विभाग के दिशा निर्देश के आलोक में शुक्रवार को नौतन पीएचसी में कोरोना वैक्सीन नेशन का डाई रन सिविल सर्जन डाक्टर अरूण कुमार सिन्हा के निगरानी में किया गया ।इस दौरान कोरोना वैक्सीन नेशन का डाई रन कर टीकाकरण अभियान को सफल बनाने तौर तरीके के बारे में जानकारी दी गई ।सबसे पहले स्वास्थय कर्मियों को कोरोना का टीका लगेगा ।इसकी सारी तैयारी प्रभारी चिकित्सक डाक्टर शंकर रजक के नेतृत्व में किया जा रहा है ।पीएचसी प्रभारी शंकर रजक ने कहा कोरोना वैक्सीन देने के लिए पांच काउंटर बनाया गया है ।पहले काउंटर पर नाम पता और पहचान पत्र के आधार पर रजिटेशन किया जाएगा ।दूसरे काउंटर पर मास्क, सेनिटाईजर टीका लेने वाले का किया जाएगा ।उसके बाद तीसरे काउंटर पर कम्प्यूटर में रजिटेशन दर्ज की जाएंगी ।फिर वैक्सीन हाॅल में टीकाकरण की जाएगी ।टीका लगने के तीस मिनट तक मरीज की डाक्टर देख रेख करेंगे ।इस दौरान मरीजों को कोई परेशानी नहीं हो ।मौके पर डब्लू एच ओ के भणडारी, यूनिसेफ के आनंद कुमार, अरविंद कुमार, डाक्टर मदन चन्दा आदि मौजूद रहे।।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button