आगामी 21 दिसंबर को बिहार बंद की सफलता के लिए राजद कार्यकर्ताओं की बैठक

आगामी 21 दिसंबर को बिहार बंद की सफलता के लिए राजद कार्यकर्ताओं की बैठक

समस्तीपुर बिहार ::-आज समस्तीपुर सर्किट हाउस में राजद के प्रदेश प्रधान महासचिव व उजियारपुर के विधायक आलोक कुमार मेहता , राजद के प्रदेश प्रवक्ता व समस्तीपुर के विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन , जिला राजद अध्यक्ष विनोद कुमार राय, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , राजद नेता उमाशंकर यादव , पिंकी राय, बेबी साह, जयशंकर राय आदि ने जनविरोधी नागरिकता कानून के खिलाफ अगामी 21 दिसंबर को राजद द्वारा आहूत “बिहार बंद ” की सफलता को लेकर विचार -विमर्श किया तथा प्रेस से बातचीत करते हुए कार्यक्रमों की रुपरेखा की जानकारी दी l राजद के प्रांतीय प्रधान महासचिव व विधायक आलोक कुमार मेहता तथा राजद के प्रदेश प्रवक्ता व विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने “बिहार बंद ” की सफलता को लेकर अगामी 18.12.19 को सम्पूर्ण जिला में “जनसम्पर्क अभियान “, 19.12.19 को ” “नुक्कड़ सभाएं” आयोजित की जाएगी तथा 20.12.19 को शाम में “मशाल जुलुस ” निकाला जाएगा l. ￰विधायकद्वय ने कहा कि यह कानून अलोकतांत्रिक , असंवैधानिक तथा विभाजनकारी है l इससे संविधान का अनुच्छेद 05, 10, 13, 14 और 15 का उल्लंघन होता है l उन्होनें कहा कि संविधान का अनुच्छेद 14 बताता है कि कानून के सामने सब बराबर हैं l

अनुच्छेद 14 कहता है कि राज्य के कानून के सामने सभी नागरिक बराबर होंगे. धर्म, नस्ल,जाति, लिंग या जन्म के स्थान के आधार पर किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जा सकता l राज्य, कानून के सामने सभी नागरिकों को बराबर मानने को बाध्य होगा l राज्य कानून के संरक्षण से किसी नागरिक को बाहर नहीं कर सकता l

Related Articles

Back to top button