26 जून को अभिनव कला संगम सैनिक सम्मान समारोह का करेगा आयोजन
26 जून को अभिनव कला संगम सैनिक सम्मान समारोह का करेगा आयोजन
जे टी न्यूज, डेहरी ऑन सोन (रोहतास) देश के चर्चित समाजिक व सांस्कृतिक संस्था अभिनव कला संगम द्वारा आगामी 26 जून को सैनिक सम्मान सह रक्तवीर सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर सोमवार कि रात पाली रोड स्थित रघुकुल निवास मे अभिनव कला संगम बैठक हुई। बैठक में अध्यक्ष कमलेश कुमार व सचिव विनय मिश्रा ने कहा कि पिछले 5 जून को संस्था द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें बड़ी संख्या मे रक्त वीरों ने रक्तदान किया था। प्रति वर्ष संस्था द्वारा रक्तदान करने वाले रक्त वीरों को सम्मानित किया जाता है। इसी क्रम मे इस वर्ष भी शहर के पाली रोड स्थित एक निजी होटल मे सैनिक सम्मान सह रक्त वीर सम्मान समारोह का आयोजन किया जाना है, जो संस्था कि गौरव कि बात है। जहां एक और देश की रक्षा के लिएहै सैनिक अपना जान देते हैं, वहीं कई जिंदगियों को बचाने के लिए रक्तबीर अपना खून देते हैं। ऐसे में इस प्रकार के सम्मान समारोह के आयोजन से समाज में एक सकारात्मक संदेश जाता है। सम्मान समारोह कार्यक्रम मे प्रशासनिक अधिकारियों, जन प्रतिनिधियों व समाजिक संगठनो कि भूमिका अहम रहेगी। बैठक मेहै कार्यक्रम कि तैयारी को अंतिम रूप दिया गया। बैठक मे संरक्षक सिमल सिंह, भूपेन्द्र नारायण सिंह, सचिव विनय मिश्रा, निदेशक कौशलेंद्र कुशवाहा, महासचिव प्रोफेसर रणधीर सिंहा, उपाध्यक्ष संजय यादव, मुकुल मणि, रवि तिवारी , आलोक मिश्रा, संजय गुप्ता उर्फ नीलू, मनोज गुप्ता, बैजू गुप्ता समेत अन्य उपस्थित थे।


