मध्यविद्यालय महथा में गुलदस्ते से हो रहा छात्रों का स्वागत
मध्यविद्यालय महथा में गुलदस्ते से हो रहा छात्रों का स्वागत
जे टी न्यूज, मधुबनी : लदनियां प्रखंड के महथा गांव स्थित उत्कृष्ट मध्यविद्यालय में ग्रीष्मावकाशोपरांत पहुंच रहे छात्रों का स्वागत शिक्षकों द्वारा गुलदस्ता भेंटकर किया जा रहा है। एचएम प्रेमनाथ गोसाई ने यह जिम्मेदारी सभी वर्ग शिक्षकों को दी है। लगातार पांच दिनों तक चलनेवाले इस कार्यक्रम से छात्रों में प्रसन्नता देखी जा रही है। सरकार के इस निर्णय की सराहना करते हुए एचएम ने कहा कि छात्रों की उपस्थिति पर इसका अनुकूल असर पड़ता दिखा है। बच्चे स्वयं को सम्मानित महसूसने लगे हैं। स्वागत कार्यक्रम चलाने वाले शिक्षकों में अरुण कुमार, शिबू महरा, जीबछ कामत, रेणु कुमारी, अर्चना कुमारी, सफीना, राजकुमारी आदि शामिल हैं।



