अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व मे सभी सेक्टर/सुपरवाईजर पदाधिकारी के साथ बैठक का आयोजन
अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व मे सभी सेक्टर/सुपरवाईजर पदाधिकारी के साथ बैठक का आयोजन
जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व मे 131- कल्याणपुर (अ॰जा॰) विधान सभा निवार्चन क्षेत्र अन्तर्गत सभी सेक्टर/सुपरवाईजर पदाधिकारी, कल्याणपुर/पुसा के साथ बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक मे उपस्थित अवर निवार्चन पदाधिकारी श्री कुमुद रंजन, प्रखंड विकास पदाधिकारी कल्याणपुर एवं पुसा उपस्थित थे इस बैठक मे मुख्य रूप से निवार्चन आयोग के निदेशानुसार मतदाता सूचि का विशेष संक्ष्पित पुनरिक्षण प्रारंम्भ हो चुका है। इस बैठक का मुख्य उद्ेश्य सभी पात्र नागरिको को मतदाता सूचि मे सम्मलित करना एवं पुराने या त्रुटिपूर्ण प्रविष्टियो को सुधारना है। अतः इस बैठक के अंर्गत अनुमंडल पदाधिकारी ने निर्देश दिये की नये मतदातोओ का नामाकंन, मृत या स्थानातरित मतदााओं के नाम हटाना, नाम पता लिग आदि मे संशोधन मतदाता पहचान पत्र से संबंधित सुधार करना साथ ही वांेटर हेलफलाईन ऐप के बारे मे नागरिको को जागरूक करने को कहा गया। इन सभी बातो के साथ कई विषयो पर चर्चा की गयी।

