फिरका परस्त ताकतों को देंगे मुंहतोड़ जवाब – अमरनाथ

 

कार्यालय, जेटी न्यूज

लुधियाना। 5 नवंबर किसान विरोधी अध्यादेश को लेकर मोदी सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ किसानों ने कोहारा चौक जाम किया। जिसमें सीटू मजदूरों की बहुत ही अच्छी भूमिका रही। उन्होंने न सिर्फ किसानों का समर्थन किया बल्कि किसानों का भरपूर साथ दिया और किसानों के हड़ताल का समर्थन किया। सीटू नेता अमरनाथ कुंम कला ने बताया कि किसान विरोधी अध्यादेश को लेकर किसान सड़क पर सरकार के खिलाफ जंग लड़ ही रहे थे ऊपर से केंद्र की भाजपा सरकार ने एक और कानून लागू कर दिया जो पंजाब हित में बहुत ही भयावह है। अमरनाथ ने बताया कि सरकार ने जो नई नीति लागू किया उसके मुताबिक किसान अगर पराली जलाता है तो एक करोड़ जुर्माना और 5 साल तक की सजा हो सकती है। मैं बड़े उद्योगपतियों के गोद में बैठी मोदी की सरकार से पूछना चाहता हूं कि जो बड़े-बड़े उद्योग कारखाना मिल प्रदूषण फैला रहे हैं उनके खिलाफ तो मोदी जी बोल नहीं रहे हैं और किसानों की हत्याएं करने का काम जारी रखे हैं। अमरनाथ ने बताया कि फिरका परस्त फासीवादी ताकतों के खिलाफ किसानों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर जंग जारी रखेंगे और सरकार का मुंहतोड़ जवाब देंगे। मौके पर प्रोफेसर जयपाल मनजोत सिंह, गरेवाल जगतार सिंह, सिरोही सिकंदर, कमलजीत कौर, चरण सिंह, बलविंदर सिंह चैता आदि मौजूद थे।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button