“विकसित भारत 2047” के अंतर्गत युवा संसद में बीएसएस कॉलेज सुपौल के सूरज कुमार का चयन

पर्यावरण मंत्री के पद से करेंगे प्रतिनिधित्व

“विकसित भारत 2047” के अंतर्गत युवा संसद में बीएसएस कॉलेज सुपौल के सूरज कुमार का चयन /  पर्यावरण मंत्री के पद से करेंगे प्रतिनिधित्व

जे टी न्यूज, सुपौल:
“विकसित भारत 2047” के सपनों को साकार करने की दिशा में जिले के युवाओं ने एक और स्वर्णिम अध्याय जोड़ा है। बीएसएस कॉलेज सुपौल के मेधावी छात्र सूरज कुमार का चयन युवा संसद में हुआ है, जहां वे मिनिस्ट्री ऑफ एनवायरमेंट एंड फॉरेस्ट (पर्यावरण एवं वन मंत्रालय) में मिनिस्टर के पद से राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करेंगे।

कड़ी प्रतिस्पर्धा और विभिन्न चरणों की चयन प्रक्रिया को पार कर सूरज ने अपनी प्रतिभा, नेतृत्व क्षमता और सोच का लोहा मनवाया। यह सफलता सिर्फ सूरज की नहीं, बल्कि पूरे कॉलेज, जिला और क्षेत्र के लिए गर्व का विषय बन गई है।

भावुक होते हुए सूरज ने कहा, “आज मैं जो कुछ भी हूं, उसमें मेरे कॉलेज बीएसएस कॉलेज सुपौल की बहुत बड़ी भूमिका रही है। यहां के शिक्षकों खास कर डॉ दीपक कुमार सर (इतिहास विभाग) एवं डॉ सतेंद्र राय सर (राजनीति शास्त्र विभाग) ने मुझे हर मोड़ पर मार्गदर्शन दिया, हौसला दिया और आत्मविश्वास सिखाया। मैं इस सम्मान को अपने कॉलेज और अपने क्षेत्र को समर्पित करता हूं।”

कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने इस उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए कहा कि सूरज जैसे छात्र हमारे शिक्षण संस्थान की असली पूंजी हैं। उनका यह चयन आने वाले युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।

इस उपलब्धि से यह स्पष्ट है कि सीमित संसाधनों वाले ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र भी अगर संकल्प और समर्पण के साथ आगे बढ़ें, तो देश निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button