“डेन्टल इंप्लांट ” मुद्दे पर दंत चिकित्सकों का एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन

“डेन्टल इंप्लांट ” मुद्दे पर दंत चिकित्सकों का एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : डॉ अमित गौरव, गौरव डेंटल एवं फिजियोथैरेपी हॉस्पिटल,आजाद नगर,मोहनपुर , समस्तीपुर की और से 29जून 2025 को पूर्वाह्न 11 बजे स्थानीय गौरव डेंटल एवं फिजियोथैरेपी हॉस्पिटल,आजाद नगर,मोहनपुर , समस्तीपुर के प्रांगण में डॉ अमित गौरव के द्वारा “डेन्टल इंप्लांट ” मुद्दे पर दंत चिकित्सकों का एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें दंत चिकित्सकों को समस्तीपुर में पहली बार “कृत्रिम दंत प्रत्यारोपण के तौर – तरीके” के सम्बन्ध मे बिहार के विभिन्न जिलों के दंत चिकित्सकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। डॉ अमित गौरव इस कार्यक्रम में दंत चिकित्सकों को आमंत्रित किया ।

Related Articles

Back to top button