मध्य विद्यालय अकहा के सचिव पद पर चुनी गई हेमा देवी लोगों ने दी बधाई
मध्य विद्यालय अकहा के सचिव पद पर चुनी गई हेमा देवी लोगों ने दी बधाई
जे टी न्यूज, खगड़िया(गीता कुमार): मध्य विद्यालय अकहा में विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव पद का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सोमवार को संपन्न हो गया। वही सचिव पद के लिए तीन उम्मीदवारों ने अपनी अपनी दावेदारी पेश किए। जहां लॉटरी के द्वारा चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। जहां हेमा देवी एंव सोना देवी के पक्ष में तीन- तीन बोट परे वही एक प्रत्याशी के पक्ष में एक भी बोट नही परे तो वे अपने पक्ष में मतदान नहीं होते देख सोना देवी को ही सपोर्ट कर दिए तो इस तरह से हेमा देवी एवं सोना देवी को चार-चार मत प्राप्त हो गए। वही दोनों को बराबर बराबर मत मिलने के बाद लॉटरी के माध्यम से हार जीत की प्रक्रिया अपनाई गई जिसमें हेमा देवी का चयन हुआ। जिसको समर्थकों ने फूल माला पहनकर स्वागत किया। वही सदस्य के रूप में पीछरा वर्ग से संगीता कुमारी अत्यंत पिछड़ा वर्ग से गुंजन देवी अनुसूचित जाति से पिंकी देवी पार्वती देवी जनरल कोटी से सोना सिंह सोनी देवी के रूप में चयनित किया गया। वही उक्त बैठक में प्रवेक्षक के भूमिका शिक्षक विजेंद्र कुमार यादव निभा रहै थे। मौके पर शिक्षक नेता गुड्डू यादव वार्ड अध्यक्ष प्रेमचंद कुमार शिक्षक मुकेश कुमार अंकित कुमार अखिलेश कुमार यादव प्रधानाध्यापिका रूपम देवी शिक्षिका मंजू कुमारी मधुबाला कुमारी स्वाती के साथ सैकड़ो की संख्या में पोषक क्षेत्र के ग्रामीण मौजूद थे। वही पर्यवेक्षक बिजेंद्र कुमार यादव ने बताया कि मध्य विद्यालय आकहा में सचिव पद की चुनाव लॉटरी के माध्यम से हुई जिसमें हेमा देवी को सचिव पद पर चुना गया। अब विद्यालय का कार्य सही तरीके से अध्यक्ष एवं सचिव मास्टर के सहयोग से चलाएंगे। वही शिक्षक नेता गुड्डू कुमार ने बताया कि बिहार शिक्षा समिति के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश पर सभी जगह पर सचिव पद की चुनाव इसी तरीके से किया जाएगा। नवनिर्वाचित सचिव हेमा देवी को निर्वाचित होने पर उन्होंने बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।
